पार्टी के पदाधिकारियों का कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किये एवं जय सेवा, जय बडादेव के जयकारो की चारो और गूँज सुनाई दे रही थी पार्टी महासचिव के संबोधन ने कार्यकर्ताओं मे जोश जुनून भरने का काम किया
हर एक क्षेत्रो के कार्यक्रमों मे हजारों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति यह संकेत जरुर दे रही हे की आगामी चुनावों को देखते हुए आदिवासी बाहुल्य क्षेत्रो मे गोंडवाना गणतंत्र पार्टी तीसरा विकल्प बनकर अपनी जीत दर्ज करा सकती हे चाहे पंचायत चुनाव हो या जनपत पंचायत या फिर जिला पंचायत चाहे नगरिय निकाय चुनाव क्यो ना हो
सरकार को आड़े हाथ लेते हुए, कार्यक्रम निम्न मुद्दों को लेकर रखा गया और ज्ञापन सौंपा गया–
1. किसान विरोधी काले कानून वापस लिया जाये।
2. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 40% वनों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जिसे निरस्त किया जाये।
3. डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाये।
4. आदिवासी क्षेत्रों में 2004-2005 से छोटे घास की जमीनों का आदिवासी वर्ग द्वारा जुर्माना दिया जा रहा है उन्हें पट्टे देने बाबद्।
5. आदिवासी दलित वृद्धा पेंशन खातों में बैंड हटाओ।
6. बालू रेती की रायल्टी पुनः चालू किया जाये।
7. वन अधिकार कानून के तहत अनुसूचित जनजाति को वन अधिकार पत्र शासन द्वारा दिये जा रहे हैं, उनमें साक्ष्य के आधार में लगभग चालीस प्रतिशत हितग्राही वंचित है परम्परागत साक्ष्य को आधार बनाया जाये।
8. शराब ठेके को छोड़कर अन्य जगह शराब बिक्री पर रोक लगाई जाये।
उक्त सभी मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
1. किसान विरोधी काले कानून वापस लिया जाये।
2. मध्यप्रदेश सरकार द्वारा 40% वनों को निजी हाथों में सौंपा जा रहा है, जिसे निरस्त किया जाये।
3. डीजल पेट्रोल की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाई जाये।
4. आदिवासी क्षेत्रों में 2004-2005 से छोटे घास की जमीनों का आदिवासी वर्ग द्वारा जुर्माना दिया जा रहा है उन्हें पट्टे देने बाबद्।
5. आदिवासी दलित वृद्धा पेंशन खातों में बैंड हटाओ।
6. बालू रेती की रायल्टी पुनः चालू किया जाये।
7. वन अधिकार कानून के तहत अनुसूचित जनजाति को वन अधिकार पत्र शासन द्वारा दिये जा रहे हैं, उनमें साक्ष्य के आधार में लगभग चालीस प्रतिशत हितग्राही वंचित है परम्परागत साक्ष्य को आधार बनाया जाये।
8. शराब ठेके को छोड़कर अन्य जगह शराब बिक्री पर रोक लगाई जाये।
उक्त सभी मांगों को लेकर अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद को महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।
मुख्य अतिथि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष तुलेश्वर मरकाम, राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष श्याम सिंह मरकाम, राष्ट्रीय महासचिव कुंवर बलबीर सिंह तोमर तथा प्रदेश अध्यक्ष अमान सिंह पोर्ते ने संबोधित किया।
देवास से सहयोगी महेश वारिवा के साथ अरूण उईके देवास
Spread the love
Be First to Comment