संपूर्ण समाज पार्टी के मध्यप्रदेश महासचिव अर्पित सिद्ध ने सद्भावना पाती के साथ एक विशेष साक्षात्कार में कहा कि हमारी पार्टी जातिगत आरक्षण के खिलाफ है । हम आर्थिक आधार पर आरक्षण चाहते हैं । सिद्ध ने कहा भाजपा सरकार सरकारी कंपनियों का निजीकरण बंद करे । भाजपा ने अर्थव्यवस्था का बंटाढार कर दिया है । संपूर्ण समाज पार्टी सभी लोगों के हित और विकास के लिए कार्य करती है । उत्तर प्रदेश में हमारा जनाधार अच्छा है और हम मध्य प्रदेश में तीसरे विकल्प के रूप में हैं | विगत 2018 के विधानसभा चुनाव में हमारे साथी दलों ने मिलकर हमारे चुनाव चिन्ह पर ही चुनाव लड़ा था जिसमे हमारी पार्टी जन-जन तक हमारी आवाज पहुंचाने में कामयाब रही है |
पार्टी के मूल उद्देश्यों में सबसे महत्वपूर्ण है हम जातिगत आरक्षण का विरोध करते हैं, आरक्षण जातिगत ना होकर आर्थिक आधार पर होना चाहिए, जरूरतमंद लोगों को आरक्षण का फायदा मिलना चाहिए । मध्य प्रदेश के राजनीतिक परिवेश में सामान्य जनता कांग्रेस और बीजेपी दोनों के झूठे वादों से परेशान हो चुकी है, ऐसे में हमारी पार्टी बहुत अच्छा विकल्प है । आने वाले उपचुनावों में हमारी पार्टी लगभग सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी । सिद्ध ने आगे कहा राजनीती हमारा व्यापार नहीं, हम समाज सेवा के उद्देश्य से राजनीति करते हैं | ज्ञात हो कि सिद्ध अपनी पार्टी के साथ समय-समय पर प्रदर्शन करते रहते हैं ।
Be First to Comment