भूमि पूजन हुआ अयोध्या में इंदौर में बनी दिवाली, कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन किया गया जिसको पूरे भारत में एक त्योहार के रूप में मनाया गया | धार्मिक नगरी इंदौर में भी इस दिन को दिवाली की तरह मनाया गया मंदिरों में कहीं सुंदरकांड, कहीं भजन कीर्तन, कहीं अखंड रामायण, कहीं भगवान श्री रामलला की आरती, ऐसे विभिन्न आयोजन किये गए |
बद्री विशाल मंदिर, नरसिंह मंदिर, राम मंदिर कुमावत पुरा से राजू चौधरी की स्पेशल रिपोर्ट |
- बद्री विशाल मंदिर के अतुल उपाध्याय भक्त सनी पोरवाल !
- नरसिंह मंदिर के पुजारी छोटेलाल शर्मा एवं मोहित शर्मा एवं भक्त अश्विनी अग्रवाल !
- कुमावत पुरा स्थित लाल मंदिर के आचार्य गोपाल पुजारी, कुमावत समाज के वरिष्ठ नेता हेमंत कुमावत एवं राम भक्त रमेश चांडक !
Be First to Comment