Press "Enter" to skip to content

DAVV | CET | मेरिट के आधार पर होगा CET में प्रवेश | IMS | EMRC | IIPS | Law | MBA | Journalism |

देवी अहिल्या विश्वविद्यालय ने अपने विभिन्न विभागों में दाखिले की प्रक्रिया तय कर दी है। बुधवार को तीन घंटे चली बैठक में विश्वविद्यालय प्रशासन ने ऑनलाइन परीक्षा के बजाय इस बार 34 कोर्स के लिए भी मेरिट आधार पर प्रवेश देने का फैसला लिया है।

दरअसल कॉमन एंट्रेस टेस्ट (सीईटी) के तहत ऑनलाइन परीक्षा के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के पास 15 सितंबर तक समय नहीं है, जबकि उच्च शिक्षा विभाग ने एक अक्टूबर से कक्षाएं लगाने के निर्देश दे दिए हैं।

असमंजस में फंसे विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रवेश समिति और विभागाध्यक्षों की राय ली। उन्होंने भी 12 विभागों के 34 कोर्स में मेरिट आधार पर प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई।

अब 15 अगस्त से आवेदन बुलाए जाएंगे। खंडवा रोड परिसर स्थित EMRC में बुधवार को दोपहर कुलपति प्रो. रेणु जैन ने प्रवेश समिति और विभागाध्यक्षों की बैठक बुलाई। विभागाध्यक्षों ने तर्क देते हुए कहा कि महामारी के बीच परीक्षा करवाना थोड़ा मुश्किल है। वैसे ही विश्वविद्यालय के पास अब पर्याप्त समय नहीं बचा है, क्योंकि उच्च शिक्षा विभाग ने एकेडमी कैलेंडर भी जारी कर दिया है। इसमें विभाग ने 1 अक्टूबर से प्रथम वर्ष की कक्षाएं प्रारंभ करने का निर्देश दिए हैं। ऐसे में परीक्षा करवाना सही नहीं होगा। मामले में अधिकांश विभागाध्यक्षों ने भी मेरिट आधार पर प्रवेश को हरी झंडी दे दी है। सीईटी के जरिए विवि के प्रमुख 12 विभागों में दाखिला होगा।

इसमें IMS, IIPS, EMRC, Law, Journalism, Pharmacy, Commerce, Economics आदि शामिल हैं। यहां MBA, Media Management, LLB, LLM, Pharmacy, Journalism समेत करीब 34 कोर्स संचालित होते हैं। करीब 2300 सीटों पर आवेदन बुलाए जाएंगे। यह प्रक्रिया 15 अगस्त के बाद शुरू होगी।

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *