Press "Enter" to skip to content

बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं इस बार Dhoni, Suresh Raina और Yuvraj Singh भी

बिग बैश लीग में खेलते नजर आ सकते हैं इस बार धोनीसुरेश रैना और युवराज सिंह भी

डिटेल – दिसंबर के दूसरे सप्ताह से बिग बैश लीग (बीबीएल) के 10वें सीजन का आगाज हो सकता है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) इसकी तैयारियों में जुटा हुआ हैकरीब इसी समय भारतीय क्रिकेट टीम भी टेस्ट और लिमिटेड ओवर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर होगी। यही वजह है कि ऑस्ट्रेलिया के कुछ स्टार क्रिकेटर्स बीबीएल के 10वें सीजन को मिस कर सकते हैं। बीबीएल में ओवरसीज क्रिकेटरों के हिस्सा लेने पर सीए ने सहमति दे दी है। क्लब टीमें अपने प्लेइंग इलेवन में ज्यादा से ज्यादा तीन विदेशी क्रिकेटरों को शामिल कर सकेंगी। इस बीच खबर आ रही है कि बीबीएल की क्लब टीमें महेंद्र सिंह धोनीसुरेश रैना और युवराज सिंह से कॉन्टैक्ट में हैं।

सभी क्लब टीमों को अपने इंटरनैशनल क्रिकेटरों के नाम पर जल्द मुहर लगानी होगीक्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया में आने के बाद क्वारंटाइन नियमों का भी पालन करना होगा। cricket.com.au की रिपोर्ट के मुताबिक बीबीएल की क्लब टीमें तीन भारतीय क्रिकेटरों (धोनीरैनायुवराज) को लेने के लिए उत्सुक हैं। धोनी और रैना ने इस साल 15 अगस्त को इंटरनैशनल क्रिकेट को अलविदा कहा हैजबकि युवी पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मैट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में तीनों क्रिकेटरों के लिए बीबीएल में खेलने का रास्ता काफी आसान है।

धोनी और रैना को लेना होगा NoC

युवी बीबीएल 2020-21 में शामिल होने के लिए पूरी तरह से योग्य हैंजबकि धोनी और रैना को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) से पहले नॉन ऑब्जेक्शन सर्टीफिकेट (एनओसी) लेना होगा। धोनी और रैना आईपीएल का हिस्सा हैंजबकि युवी किसी भी तरह से भारतीय क्रिकेट से जुड़े हुए नहीं हैं। बीसीसीआई के नियम के मुताबिक किसी भी तरह से भारतीय क्रिकेट से जुड़े क्रिकेटर को बाहर की किसी भी लीग में हिस्सा लेने के लिए बोर्ड से एनओसी लेना होगा।

Spread the love
More from Sports NewsMore posts in Sports News »

Be First to Comment

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *