आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही
अमले ने 6200 लीटर किण्ववित एल्कोहलिक द्रव (लिमड़ी) जब्त किया।
उज्जैन में जहरीली शराब कांड और सीमावर्ती नेपानगर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अनहोनी रोकने के आबकारी अमला सतर्क है। इसके तहत आबकारी विभाग ने गुरुवार को सीमावर्ती क्षेत्रों में दबिश देकर भारी मात्रा में अवैध लिमड़ी, कच्ची शराब, लहान और निर्माण सामग्री बरामद की है। गुरुवार को आबकारी दल ने नेपानगर विधानसभा के सीमावर्ती ग्राम खड़किया घाट, दामखेड़ा और पाडल्या में अवैध मदिरा आसवन और विक्रेताओं के विरुद्ध की गई कार्रवाई की। अलग-अलग स्थानों से 110 लीटर हाथभट्टी मदिरा, 6200 लीटर किण्ववित एल्कोहलिक द्रव (लिमड़ी) जब्त की और 2400 किलोग्राम महुआ लहान मौके पर सैंपल लेकर विधिवत नष्ट किया। जबकि मदिरा और लहान बनाने के उपयोग में लायी जाने वाली सामग्री जब्त की है। जिले में अवैध मदिरा के निर्माण, संग्रहण, परिवहन, विक्रय के विरुद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिले के समस्त आबकारी दल द्वारा संयुक्त रूप से सहायक जिला आबकारी अधिकारी भीकनगांव और वृत खरगोन के बसंत भीटे और पवन टिकेकर के मार्गदर्शन में कार्रवाई की गई।
यह कार्रवाई में वृत प्रभारी महेश कुमार मालवीय और ओमप्रकाश मालवीय, आबकारी उपनिरीक्षक द्वारा की गई। कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किये गए और पाडल्या निवासी भारत के कब्जे से 6200 लीटर किण्ववित एल्कोहलिक द्रव (लिमड़ी) और 65 लीटर हाथभट्टी मदिरा जब्त कर आरोपित को गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई में आबकारी उपनिरीक्षक मोहनलाल भायल, अजयपाल सिंह भदौरिया, देवराज नगीना, सचिन भास्करे और जिले के समस्त आबकारी मुख्य आरक्षक और आबकारी आरक्षकों का योगदान रहा।
Be First to Comment