Press "Enter" to skip to content

बिजली कटौती: मेंटेनेंस के लिए आज से 20 तक 3 घंटे बिजली कटौती

दीपावली के वक्त आपको बिजली 24 घंटे मिले इसके लिए बिजली कंपनी लाइन का मेंटेनेंस करेगी। सोमवार सुबह 7 से 10 के बीच बिजली बंद रखकर यह कार्य 20 अक्टूबर तक अलग-अलग क्षेत्रों में किया जाएगा। किस दिन कहां कटौती : 12 अक्टूबर। भागीरथपुरा, रेडवाल कॉलोनी, पोलोग्राउंड क्षेत्र का कुछ हिस्सा। 13 नेहरू नगर, हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी, न्यू पलासिया, सोमनाथ की चाल। 14 लवकुश आवास विहार, सबरी नगर, एमआर-10 चौराहा, नार्थ एवेन्यू कॉलोनी।

15 स्कीम 114, एबी रोड, स्कीम 78, सत्यसाईं चौराहा, बापजी नगर। 16 सुखलिया, स्कीम 54, हीरा नगर, एमआर-9, शालीमार बंगलो। 17 राजीव आवास विहार, आईडीए ऑफिसर्स कॉलोनी, स्कीम 78 पार्ट-2। 19 सुखलिया, ओम गुरुदेव कॉम्प्लेक्स, स्कीम 54, बापट चौराहा। 20 रसोमा चौराह, विजय नगर, मेघदूत, मैकेनिक नगर।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

Be First to Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *