बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान और सैफ अली खान दूसरी बार पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. करीना कपूर और सैफ अली खान ने हाल ही में अपने फैंस के साथ इस खुशखबरी को शेयर किया है. जैसे ही करीना कपूर खान के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई, हर तरफ से उन्हें बधाइयां मिलने लगीं.
सैफ अली खान की बहन सोहा अली खान सोनम कपूर, रिया कपूर, रिद्धिमा कपूर सहित कई सेलिब्रिटीज और एक्ट्रेस के फैंस ने उन्हें सोशल मीडिया के जरिए करीना कपूर को उनकी प्रेग्नेंसी की बधाई दी है. वहीं दूसरी तरफ एक्ट्रेस की प्रेग्नेंसी की खबर के साथ ही सोशल मीडिया पर मीम्स की भी बाढ़ आ गई है. 2016 में करीना कपूर खान ने अपने पहले बेटे तैमूर अली खान को जन्म दिया था. तैमूर के जन्म के बाद से ही वह पैपराजी के फेवरेट स्टार किड बन गए थे. सोशल मीडिया पर आज भी तैमूर की तस्वीरें छाई रहती हैं. ऐसे में जब से करीना के दोबारा प्रेग्नेंट होने की खबर सामने आई है, सोशल मीडिया पर जोक्स और मीम्स छाए हुए हैं. बता दें सैफ अली खान और करीना कपूर खान ने एक स्टेटमेंट जारी किया है. अपने स्टेटमेंट में करीना और सैफ ने परिवार में नए सदस्य के जुड़ने की बात कही है. करीना-सैफ ने अपने बयान में कहा है- ‘हमें यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि जल्द ही हमारे परिवार में नया सदस्य जुड़ने जा रहा है. हमारे सभी शुभचिंतकों को उनके प्यार और सपोर्ट के लिए बहुत शुक्रिया.’
Be First to Comment