हिंदी सिनेमा से एक और दुखद खबर सामने आई है। बीते दिन फैशन डिजाइनर और पूर्व मॉडल सिमर दुगल का निधन हो गया। खबरों की मानें तो सिमर दुगल कैंसर की बीमारी से जूझ रही थी लेकिन वह इस जंग में हार गई और दुनिया को अलविदा कह गई।
सिमर दुगल का फैशन इंडस्ट्री में एक जाना-माना नाम था। इतना ही नहीं वह बी-टाउन के कईं सितारों के कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं। उनकी मौत के बाद सेलेब्स शोक में है। करीना कपूर से लेकर मलाइका अरोड़ा तक सिमर दुगल सबके कपड़े डिजाइन कर चुकी हैं उनका यूं दुनिया को अलविदा कह जाना सेलेब्स भी सहन नहीं कर पाए। सिमर के निधन पर बॉलीवुड और फैशन इंडस्ट्री के सितारों ने दुख व्यक्त किया है। एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने सिमर की तस्वीरों को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए लिखा- ‘मेरी आंखों से आंसू रुक नहीं रहे। मेरी प्यारी दोस्त, एंजेल, मजबूत और इच्छाशक्ति से भरी हुई सिम। तुम्हारी आत्मा को शांति मिले।’ वहीं मलाइका की इस पोस्ट पर कईं सितारों ने भी कमेंट किए हैं और वह भी सिमर की मौत पर शोक जता रहे हैं।
Be First to Comment