Press "Enter" to skip to content

इंदौर : मलबे से पटी परदेशीपुरा की लाल गली हत्या करने वाले आरोपियों के मकानों पर चले बुलडोजर

एक अन्य दुकान भी तोड़ी अफसर बोले  तुम्हारी दुकान पर खड़े होकर बनाई थी योजना
Indore News in Hindi. मामूल विवाद मेें युवक की हत्या करने वाले चार आरोपियों के मकानों पर गुरुवार को प्रशासन का बुलडोजर तोड़ने पहुंचा। चारों आरोपी इंदौर की लालगली में रहते है। जब बुलडोजरों से अवैध निर्माण टूटना शुरू हुए तो लाल गली मेें मलबा बिखर गया।
आरोपियों के परिजन मकान न तोड़ने की मिन्नत करते रहे। आरोपियों के मकान के अलावा गली के कोने की दुकान को भी तोड़ दिया गया। जब दुकानदार ने विरोध किया तो पुलिस अफसरों ने कहा कि तुम्हारी दुकान पर खड़े होकर ही उन लोगों ने हत्या की योजना बनाई थी।
परदेशीपुरा क्षेत्र में रहने वाले सचिन शर्मा की शाहरुख, मोहसिन, राहुल टूंडा और पंकज ने हत्या कर दी थी। सचिन ने जिस दिन आरोपियों की थाने में शिकायत की थी, उसी दिन शाम को उसकी हत्या कर दी गई। इस हत्याकांड को लेकर क्षेत्र के रहवासियों में काफी नाराजगी थी। उन्होंने सड़क पर अर्थी रखकर चक्काजाम कर दिया था।

एक आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने इस मामले में आरोपी पंकज को गिरफ्तार किया है। गुरुवार दोपहर नगर निगम और प्रशासन की टीम दो जेसीबी और एक पोकलेेन लेकर आरोपियों के घर पहुंची। पहले गली की बिजली बंद कराई गई और उसके बाद जेसीबी से आरोपी शाहरुख, मोहसिन, राहुल के मकान तोड़ना शुरू किया।
एक आरोपी ने तो बिजली के तारों से एक फीट दूरी पर ही मकान बना लिया था। एक आरोपी का मकान तोड़ने की कोशिश में पड़ोसी के मकान का शटर भी टूट गया।
पड़ोसी अकरम खान का कहना था कि अफसरों को इतनी जल्दबाजी थी कि उन्होंने हमारा ही नुकसान कर दिया। दोपहर चार बजे तक अतिक्रमण हटाए गए। इस दौरान क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया था, ताकि मकान तोड़े जाने का विरोध करने वाले कानून को अपने हाथ में न ले सके।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »