Press "Enter" to skip to content

इन पशु- पक्षियों को घर में रखने से बनता है धन का योग, आती है सकारात्मक ऊर्जा, जानिए क्या है मान्यता

मनुष्य सभ्यता की शुरुआत से ही पशु- पक्षियों के इर्द – गिर्द रहा है। ये अलग बात है कि शहरों के विकास के कारण हम पशु पक्षियों से दूर होते गए हैं। लेकिन इनका हमारे बीच होना धार्मिक मान्यताओं और विज्ञान दोनों की दृष्टि से महत्वपूर्ण माना गया है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, कुछ पशु- पक्षियों के घर में होने से धन लाभ का योग बनता है। आज हम ऐसे ही कुछ मान्यताओं के बारे में आपको बता रहे हैं।

[expander_maker id=”1″ more=”Read more” less=”Read less”]घर में गाय रखने से प्रसन्न होती हैं माता लक्ष्मी- हिंदू धर्म में गाय को माता का दर्जा दिया गया है और घर में इसे रखना बेहद ही शुभ माना जाता है। ऐसा माना जाता है कि जिन लोगों की कुंडली में शुक्र ग्रह अच्छा नहीं होता उन्हें गोदान करना चाहिए। अगर किसी पर ब्रह्म हत्या का पाप है या कोई मरते वक्त बहुत कष्ट झेल रहा है तो उसे गोदान करना चाहिए। गाय को घर में रखने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है और धन का योग बनता है।

तोता रखने से आती है सकारात्मक ऊर्जा, बनता है धन का योग- कई घरों में तोता पालने की परंपरा रही है। तोता पालने को लेकर कई मान्यताएं हैं जिनके अनुसार, इस पक्षी को घर में रखने से लोग बुरी नजर से बचते हैं। तोता पालने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है और खुशहाली बनी रहती है। सफेद खरगोश को पालने से घर में आती है बरकत- अक्सर ऐसा होता है कि घर में पैसा नहीं टिकता है। ऐसे लोगों को सफेद खरगोश पालना चाहिए। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, सफेद खरगोश पालने से घर में घर में लक्ष्मी का वास होता है। इससे घर में धन की वृद्धि होती है।[/expander_maker]

     Image result for keeping these animals
Spread the love
More from Religion newsMore posts in Religion news »

One Comment

  1. escape room July 6, 2024

    Hello there, just became alert to your blog through Google, and found that it’s really informative.
    I am gonna watch out for brussels. I’ll be grateful if you continue this in future.
    Many people will be benefited from your writing. Cheers! Lista escape room

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *