Chhatarpur News in Hindi. छतरपुर जिले के अनगौर में 15 वर्षीय ऋषि ने ऑनलाइन गेम में पैसे हारने की वजह से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के मुताबिक ऋषि छतरपुर के शिलिंग होम पब्लिक स्कूल में 10 वी क्लास का छात्र था।
पढ़ाई के बहाने एंड्रॉइड फ़ोन अपने साथ रखता था जिसका उपयोग वह पढ़ाई में कम, गेम खेलने में ज्यादा करता था। दोस्तों के बताए अनुसार वह ऑनलाइन गेम में पैसे हार गया था।
उसने अपने परिजनों से 3500 रुपये भी मांगे थे परिजनों ने कारण पूछा, उसने नहीं बताया जिस कारण परिजनों ने उसको पैसे नहीं दिए। रोज की तरह वह स्कूल से घर आया और फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
पहले भी घट चुकी है ऐसी घटना
छतरपुर सागर रोड पर रहने वाले दीपक पांडेय के पुत्र ने फ्री फायर गेम में 40 हजार हारने से दुखी होकर फांसी लगा ली थी। मामला ज्यादा उछलने के कारण छतरपुर पुलिस ने थाना सिविल लाइन में फ्री फायर गेम कम्पनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया था लेकिन एक साल बीत जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नही हुई है।
गृहमंत्री ने एक्ट बनाने की मांग
गृह मंत्री, नरोत्तम मिश्रा ने छतरपुर की घटना पर दुःख जताते हुये ऑनलाइन गेम के खिलाफ एक्ट बनाने के लिए कहा था लेकिन आज तक कोई एक्ट नहीं बना।
ऑनलाइन गेम की लत से एक दो नही बल्कि सैकड़ो बच्चो ने अपनी जान गवां दी है, लेकिन प्रसासन सिर्फ कार्यवाही का भरोसा देता है। ऑनलाइन गेम कंपनियों के लिए अभी तक कोई एक्ट नहीं बनाया गया है।