Press "Enter" to skip to content

ब्यूरोक्रेट्स को सीएम शिवराज की खरी खरी

वल्लभ भवन में मुंह लटका कर बैठे रहते हैं कुछ अफसर 7 बजे टाइम खत्म होने का करते हैं इंतजार
MP News in Hindi। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित प्रशासन अकादमी में 3 साल बाद आईएएस सर्विस मीट का आयोजन किया गया है। जिसका सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शुभारंभ किया। आज 20 जनवरी से 22 जनवरी तक आईएएस सर्विस मीट आयोजित की गई है।
इस सर्विस मीट के तहत खेलकूद और सांस्कृतिक प्रतियोगिताएं होंगी। इसमें आईएएस अधिकारियों के साथ-साथ उनके स्वजन भी भाग लेंगे। सीएम ने ब्यूरोक्रेट्स को दो टूक कहा कि कुछ अफसर वल्लभ भवन में मुंह लटका कर बैठे रहते हैं। जैसे तैसे 7 बजे की टाइम खत्म होने का इंतजार करते हैं। ऐसे काम नहीं हो सकता। जानते नहीं हो में कौन हूं यह भाव कई बार बन जाता है। इसलिए प्रो एक्टिव और पोलाइट होना भी बेहद जरूरी है।
कॉन्फ्रेंस में कई अफसर नप सकते हैं
मेरे पीएस मनीष रस्तोगी ऐसे जुनूनी है पता नहीं क्या काम करते है। मुझे जिद्द करके बोलना पड़ता है की आराम करो। आप भी ऐसे ही जुनून के साथ काम करो। जो दिल में आया वो आज मैंने कहा। हम सब एक टीम है और मैं आप लोगों से बहुत प्यार करता हूं। 30 जनवरी और 1 फरवरी को कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस होनी है। कॉन्फ्रेंस में कई अफसर नप सकते हैं।
कमलनाथ पर हमला
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कमलनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि वो तो कुछ भी कहते रहते हैं। मैं अपनी ऊर्जा कमलनाथ क्या कह रहे हैं इस पर नहीं लगाता। क्योंकि उन्हें कहना है करना मुझे है। मध्य प्रदेश विकास के जिस मुकाम पर पहुंचा है वो अद्भुत है। हमारे विकास यात्रा जारी है। लेकिन वो जो सरकार में रहते हुए वादे जो उन्होंने किये थे वचन पत्र में उन्होंने कुछ पूरा किया।
आप फिर रोज ट्वीट करके वो बातें दोहराते रहते हैं। काठ की हांडी है। कांग्रेस 18 में एक बार चढ़ गई थी। इन्होंने रोजगार देने का और कर्ज माफी का भी वादा किया था। वो ये पूरा कर नहीं पाए ट्विटर पर कुछ भी बोल देने से कुछ नहीं होगा। प्रदेश का भला होगा ना कमलनाथ का न कांग्रेस का।

Spread the love
More from Madhya Pradesh NewsMore posts in Madhya Pradesh News »