Press "Enter" to skip to content

कांग्रेस का अनूठा प्रदर्शन पेपर लीक मामले को लेकर शिक्षा मंत्री को घेरा, अधिकारी को गिफ्ट किया बेशरम का पौधा

Indore News in Hindi. एग्जाम के पेपर लीक होने के मामले में इंदौर में कांग्रेस ने अनूठा प्रदर्शन किया। कांग्रेसी नेता इंदौर में शिक्षा विभाग ऑफिस पहुंचे और प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री के नाम पर शिक्षा विभाग के अधिकारी को बेशरम का पौधा गिफ्ट किया।सोमवार दोपहर को कांग्रेस नेताओं का प्रतिनिधिमंडल इंदौर के आंचलिक शिक्षा मंडल पर पहुंचे। हाथों में बैनर पोस्टर लेकर कांग्रेसी नेता यहां पहुंचे। इन पोस्टर पर स्लोगन के साथ ही शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार की फोटो भी लगाई थी।

शहर कांग्रेस प्रवक्ता विवेक खंडेलवाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि माध्यमिक शिक्षा मंडल की वार्षिक परीक्षा के दौरान 13 दिन में 10 पेपर लीक हो चुके है। मगर शिक्षा मंत्री की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया और न ही पेपर लीक करने वालों पर कोई कड़ी कार्रवाई की गई। लाखों विद्यार्थियों का भविष्य दांव पर लगा दिया है और शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव बेशर्म की तरह बयान दे रहे हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि ये सरकार माफिया की सरकार है। आए दिन पेपर लीक हो रहे हैं, चाहे वो नौकरी की परीक्षा हो या कोई और परीक्षा हो। इसके विरोध में कांग्रेस नेताओं ने आंचलिक अधिकारी को बेशर्म के पौधा गिफ्ट किया और उन्हें ये पौधा मंत्री तक भिजवाने के लिए कहा। साथ ही उन्होंने दोबारा परीक्षा आयोजित कराने की मांग भी की। प्रदर्शन के दौरान मुकेश यादव, अनूप शुक्ला, गिरीश जोशी आदि मौजूद रहे।

डमी एडमिशन को लेकर भी मौन
शिक्षा विभाग का काम इतना सुस्त है कि बेशरम का पौधा उनके लिए एकदम उपयुक्त है, महीनो पहले सद्भावना पाती में छपे डमी एडमिशन के मुद्दे को लेकर वह मुह में दही जमाए बैठा है, कई बार की शिकायतों के बाद भी विभाग के पास झूठे आश्वासन के सिवा शायद कुछ भी नहीं है..
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »