Sports News. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला केपटाउन में खेला जा रहा है. जहां दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 210 रनों पर सिमट गई है.
भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 5 विकेट लिए, जबकि मोहम्मद शमी और उमेश यादव ने दो-दो विकेट झटके. इसके अलावा शार्दुल ठाकुर को एक विकेट मिला. भारतीय टीम को अब पहली पारी के आधार पर 13 रनों की बढ़त हासिल है.
भारत की दूसरी पारी शुरू हो चुकी है. मयंक अग्रवाल और लोकेश राहुल क्रीज पर मौजूद हैं. पहली पारी के आधार पर भारत के पास 13 रन की बढ़त है. ये दोनों बल्लेबाज आज के दिन अफ्रीका को कोई विकेट नहीं देना चाहेंगे.