Press "Enter" to skip to content

Crime | विधायक विजय मिश्रा गिरफ्तार, कई आपराधिक मुकदमें दर्ज |

उत्तर प्रदेश के भदोही से 73 मुकदमे का आरोपी बाहुबली विधायक विजय मिश्रा को मध्य प्रदेश पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। विधायक के आगर जिले के तनोड़िया से गिरफ्तार होने की सूचना है। विधायक को देर रात गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उन्हें पूछताछ के लिए आगर लेकर आ रही है। संभवत: यहां से उन्हें उत्तर प्रदेश पुलिस को सौंप दिया जाएगा। मिश्रा पर कई आपराधिक मुकदमें दर्ज हैं। हाल ही में विधायक ने वीडियो जारी कर अपनी हत्या की आशंका जताई थी।

उन्होंने कहा है कि ब्राह्मण होने के नाते उन्हें परेशान किया जा रहा है और पुलिस कभी भी उनका एनकाउंटर कर सकती है। विजय मिश्रा निषाद पार्टी के टिकट पर चुनाव जीते थे, बाद में उन्होंने पार्टी छोड़ दी थी। इस वीडियो जारी होते ही भदोही पुलिस ने इसका खंडन किया। एसपी रामबदन सिंह ने भी वीडियो जारी करके कहा कि विधायक विजय मिश्र ने असत्य तथ्यों को आधार बनाकर अपने आपराधिक कृत्यों से ध्यान भटकाने के लिए वीडियो बनाया गया है। उनके खिलाफ 73 मुकदमे दर्ज हैं । उनकी सुरक्षा के लिए गनर दिया गया है। वीडियो में लगाए गए आरोप असत्य और निराधार हैं। विजय मिश्रा यह कहते दिख रहे हैं कि उनके साथ ये सब इसलिए हो रहा है ताकि बनारस या चंदौली का कोई माफिया यहां आकर चुनाव लड़ सके। बलिया के किसी बेटे को चुनाव लड़ने की बात भी कर रहे हैं, इसीलिए उनकी हत्या कराई जा सकती है। 8 अगस्त को एक व्यक्ति को धमकी देने के कारण उन पर गुंडा एक्ट लगा था।

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *