Education News / Davv News : सत्र 2021-22 में कॉलेजों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। उच्च शिक्षा विभाग ने गुरुवार को स्नातक (यूजी) व स्नातकोत्तर (पीजी) में प्रवेश के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन काउंसलिंग का शेड्यूल जारी कर दिया। यूजी फर्स्ट ईयर, पीजी फर्स्ट सेमेस्टर और बीएड-एमएड सहित अन्य एनसीटीई मान्यता प्राप्त पाठ्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन एक अगस्त से किए जाएंगे। संक्रमण के चलते दस्तावेज सत्यापन करवाने से छूट रहेगी। प्रवेश के बाद कॉलेजों में ही दस्तावेज जमा करने होंगे।
अधिकारियों के मुताबिक बीए, बीकॉम, बीएससी फर्स्ट ईयर में एक से 12 अगस्त के बीच और एमए, एमकॉम, एमएससी में एक से सात अगस्त तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन होंगे। इसके लिए विद्यार्थी एमपी ऑनलाइन के जरिए आवेदन कर सकेंगे। विभाग ने यूजी-पीजी की सीटें भरने के लिए दो चरणों में ऑनलाइन काउंसलिंग कराने और एक चरण कॉलेज लेवल काउंसलिंग का रखा है।
बता दें की प्रदेशभर में बीएड की 60 हजार और एमएड 15 हजार सीटें हैं। अकेले देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में सर्वाधिक पांच हजार सीटों पर बीएड में छात्र-छात्राएं दाखिला ले सकेंगे। बीपीएड-एमपीएड के लिए विद्यार्थियों को फिजिकल टेस्ट देना होंगे। विश्वविद्यालयों को यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी करने को कहा गया है। ताकि रजिस्ट्रेशन के बाद तुरंत काउंसलिंग शुरू हो सके। इसके बाद कॉलेजों में ऑनलाइन-ऑनलाइन क्लासेस एक सितंबर से प्रारंभ होगी। कोविड गाइडलाइन का पालन करते हुए कॉलेजों को ऑनलाइन क्लासेस का संचालन करना है।