इंदौर. देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर के विश्व प्रसिद्ध देवी अहिल्या विश्वविद्यालय जो अपनी शिक्षा सामाजिक गतिविधियों के लिए पूरे देश में प्रसिद्ध है, नित्य नए प्रयोग जो विद्यार्थियों के जीवन में आमूल चूल परिवर्तन लाते हैं यहां आए दिन किए जाते हैं |
विश्वविद्यालय में यूं तो 32 विभाग हैं इन्हीं में से एक स्कूल ऑफ कॉमर्स के द्वारा गत दिनों ग्राम मोरोद में सात दिवसीय कैंप का आयोजन किया गया जिसमें 7 छात्राओं सहित कुल 25 विद्यार्थियों ने पार्टिसिपेट किया |
स्कूल ऑफ कॉमर्स द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन इन्दौर के ग्राम मोरोद में किया गया ।
विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति सिंह ने बताया कि स्वयंसेवकों द्वारा दैनिक दिनचर्या का पालन किया गया, जिसमें विविध गतिविधियां जैसे प्रभात फेरी, व्यायाम, योगा, परियोजना कार्य, श्रमदान, बौद्धिक चर्चा, खेलकूद, जनसंपर्क, सांस्कृतिक कार्यक्रम, स्वच्छता अभियान आदि का संचालन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ सोना कानूनगो के द्वारा किया गया ।
शिविर के दौरान ग्राम मोरोद के रहवासी व वरिष्ठ शिक्षक रहे, पंडित गोवर्धन लाल भार्गव ने सफल और सुखद जीवन यापन के लिए भगवान श्री राम के जीवन संघर्षों के बारे में अवगत कराया, कि कैसे विषम परिस्थितियों को हम अपने आपको अनुकूल बनाकर आत्मनिर्भर बना सकते हैं।
डॉक्टर उन्मेखा तारे ने स्वयंसेवकों को शरीर में उपस्थित सात चक्रों का महत्व व उनका आपस में संतुलन कैसे बनाए रखना समझाया। मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की डॉ. सुप्रिती यादव ने समग्र ग्राम विकास और आदर्श ग्राम की परियोजना व परिकल्पना के बारे में बच्चों को जानकारी प्रदान की।
शिविर की दैनिक दिनचर्या के दौरान बच्चों ने उत्साह व उमंग के साथ सहभागिता की जिसमें सिकल सेल एनीमिया जागरूकता, AIMP द्वारा ग्रामीण युवकों को वेल्डिंग के कोर्स की फ्री ट्रेनिंग,स्टाइपेंड, स्वरोजगार के लिए जागरूक भी किया।ग्राम वासियों ने भी उत्साह के साथ स्वयं सेवकों को जरूरी जानकारी दी,जिसमे वोटर कार्ड, राशन कार्ड, आधार कार्ड आदि जानकारियां शामिल थी।
दिनांक 22/4/22 को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की कुलपति डॉक्टर रेणु जैन, रेक्टर डॉ अशोक शर्मा, सरपंच श्रीमती संगीता बिलोनिया जी, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रकाश गढ़वाल, विभागाध्यक्ष डॉक्टर प्रीति सिंह, एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सोना कानूनगो की उपस्थिति में स्वयंसेवकों के साथ पौधारोपण किया गया ।
कुलपति श्रीमती रेणु जैन ने बच्चों का तपती गर्मी में भी अपना परियोजना कार्य इतने उत्साह से करने के लिए सराहना की व उनका मनोबल बढ़ाया।रेक्टर डॉ.अशोक शर्मा, सरपंच श्रीमती संगीता बिलोनिया, श्रीमती गढ़वाल, एनएसएस कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर प्रकाश गढ़वाल ने भी स्वयं सेवकों का मनोबल अपने आशीर्वचनों द्वारा बढ़ाया। वहीँ छात्रों द्वारा सुमधुर भजन गायन किया गया।
सदभावना पाती अखबार के द्वारा ग्राउंड रिपोर्टिंग के दरमियान एनएसएस कैंप में पार्टिसिपेट कर रहे हैं विद्यार्थियों से बात करने पर विद्यार्थियों द्वारा इस कैंप को जीवन में परिवर्तन का पॉइंट बताया गया. विद्यार्थियों ने बताया की जहां हम घरों में लेट उठते थे और अनियमितता भरी जिंदगी जीते थे.
वहीं इस कैंप में आने के बाद अब हम नियमित अनुशासन वाली जिंदगी जीने के आदी हो गए हैं. आत्मनिर्भर होने के साथ-साथ समाज के लिए हमें अच्छे काम करने चाहिए यह हमने इस कैंप से सीखा है ।
सारे विद्यार्थी बहुत खुश और ऊर्जा से भरे हुए थे साथ ही मांग कर रहे कि इस तरह के कैंप लगते रहना चाहिए एवं इस कैंप के लिए हम हमारी एचओडी मैडम के साथ ही विशेष रूप से सोना कानूनगो मेडम के जो यहाँ हमारे साथ पूरे 7 दिन रही और हम छात्रों को परिवार की तरह रखा. अन्य समस्त टीम को धन्यवाद प्रेषित करते हैं ।