देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी के यूजी के 15 हजार एटीकेटी वाले छात्रों को बड़ी राहत मिली है। अब इन छात्रों को परीक्षा नहीं देना होगी। सिर्फ प्रोजेक्ट के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा। दरअसल, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीबीए, बीए एलएलबी और अन्य कोर्स के एटीकेटी के छात्र परेशान हो रहे थे। शासन की तरफ से पहले परीक्षा लेने का आदेश था, लेकिन अब एटीकेटी वाले छात्रों को सिर्फ आंतरिक मूल्यांकन (प्रोजेक्ट) के आधार पर ही रिजल्ट तैयार हो जाएगा, यानी अब कोई फेल नहीं होगा। इसी पैटर्न पर यूजी प्रथम और द्वितीय वर्ष का भी रिजल्ट तैयार हुआ था।
अब सारे एटीकेटी रिजल्ट भी ऐसे ही तैयार होंगे। डीएवीवी के सीईटी में शामिल कोर्स में जिन छात्रों को सीटें अलॉट हुई हैं, उन्हें 8 अक्टूबर तक फीस जमा करना होगी। दस्तावेज सत्यपान शुरू हो गया है। खाली सीटों के लिए 23 से फिर ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार भी बीए एलएलबी, एमबीए एमएस जैसे इंटीग्रेटेड कोर्स में बीकॉम ऑनर्स जैसे यूजी कोर्स और एमबीए फाइनेंस, मार्केटिंग जैसे कोर्स की सारी सीटें अलॉट हो गई हैं।
… [Trackback]
[…] Read More on that Topic: sadbhawnapaati.com/davv-chatro-ko-bade-rahat-15-hazar/ […]
calm music