Press "Enter" to skip to content

DAVV Exam Update : संग्रहण केंद्र में कार्यरत शिक्षक सहित अन्य का टीकाकरण अनिवार्य

 देअविवि ने जून जुलाई 2021 की परीक्षाओं में कोविड की वजह से ओपन बुक पद्धति द्वारा परीक्षाएं कराने और उत्तर पुस्तिकाओं के संग्रहण को लेकर विभिन्न दिशा – निर्देश जारी किए है । इसके मुताबिक अग्रणी महाविद्यालय पूरी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे । खास बात यह है कि संग्रहण केंद्र में कार्यरत शिक्षक सहित अन्य का कम से कम पहला टीका लगा होना आवश्यक होगा ।
देअविवि ने यह निर्देश समस्त शासकीय सहित अग्रणी एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों को उनके संग्रहण केंद्र के रूप में दिए है । प्रभारी परीक्षा नियंत्रक प्रो . अशेष तिवारी ने मंगलवार को जारी इन निर्देशों में कहा है कि उच्च शिक्षा मंत्रालय के आदेशानुसार परीक्षाएं आयोजित कराने के क्रम में सभी को इसका पालन करना होगा । अग्रणी महाविद्यालय के प्राचार्य समस्त संग्रहण केंद्र से कॉपी एकत्रित कर विवि के केंद्रीय मूल्यांकन केंद्र में भिजवाने की व्यवस्था करेंगे । यह कार्य विद्यार्थियों द्वारा उत्तर पुस्तिका जमा करने की अंतिम तारीख के पश्चात 3  दिन में पीजी और 5 दिन में UG में करना होगी|

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

साथ ही यदि कोई विद्यार्थी केंद्र पर उत्तर पुस्तिका जमा करने आएगा तो उसे दो प्रतियों में इस प्रक्रिया में सम्मिलित किया जाएगा । सभी संग्रहण केंद्र कोरोना के परिप्रेक्ष्य में विद्यार्थियों की सुरक्षा एवं स्वास्थ्य के मद्देनजर यूजीसी, मानव संसाधन विकास मंत्रालय और उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार नियमों का पालन करेंगे , जबकि संग्रहण केंद्र प्रभारी को यह जिम्मेदारी होगी कि यहां कार्यरत समस्त स्टाफ का अनिवार्य रूप से कम से कम एक टीकाकरण हो चुका हो ।

 [/expander_maker]

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »