Education News: जानिये शिक्षा से जुड़ी कुछ खास खबरें

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
1. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बच्चियों को रक्षाबंधन के त्यौहार पर एक और उपहार दिया है। उनके ड्रीम प्रोजेक्ट लाडली लक्ष्मी के तहत अब कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को तुरंत 20 हजार का भुगतान होगा।
2. बीएड में प्रवेश का आज अंतिम दिन है. बता दें किMP में 13 साल बाद सरकारी कॉलेजों में नए छात्रों को एडमिशन दिए जा रहे हैं. 2008 से अभी तक सिर्फ निजी कॉलेज में भी एडमिशन था.
3. यूजीसी ने शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा कदम उठाते हुए 23 विभिन्न आनलाइन पाठ्यक्रमों को शुरू करने का फैसला किया है। इनमें से 40 पाठ्यक्रम स्नातकोत्तर छात्रों और 83 स्नातक के छात्रों के लिए होंगे। देशभर के छात्र इन पाठ्यक्रमों से पढ़ाई कर सकेंगे।
4. कोरोना काल में निजी स्कूलों द्वारा वसूली जा रही फीस अब सरकारी वेबसाइट पर सार्वजनिक होगी। इसमें किन-किन मदों में फीस वसूली गई है इसका पूरा ब्यौरा लिखा जाएगा। इंदौर के अभिभावकों द्वारा दायर याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने यह निर्णय दिया है।
5. इंदौर के आइआइटी और आइआइएम संयुक्त रूप से एमएस डाटा साइंस कोर्स शुरू करने जा रहे हैं। यह देश में अनोखे तरह का कोर्स होगा जिसमें दोनों उच्च संस्थान के प्रोफेसर्स शिक्षा देंगे। खास बात यह है कि नौकरीपेशा व्यक्ति भी इसमें प्रवेश ले सकेंगे।
6. आइआइटी और अन्य तकनीकी संस्थानों में दाखिले के लिए जेईई मेन चौथे चरण की प्रवेश परीक्षा 26, 27, 31 अगस्त, 1 ओर 2 सितंबर को रखी है। मगर इस बीच 31 अगस्त को डीएविवि की सीईटी परीक्षा भी आयोजित की जाएगी। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ही जेईई-सीईटी दोनों करवा रही है। एक दिन दोनों परीक्षाएं आने से विद्यार्थी काफी दुविधा में पड़ गए हैं। विद्यार्थी यह तय नहीं कर पा रहे कि कौन-सी परीक्षा शामिल हो। विद्यार्थी डीएवीवी से संपर्क करने में लगे है, लेकिन अभी तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।