Press "Enter" to skip to content

हर चीज में नाकाम हो रहे हैं तो जीने से क्या मतलब, लिखकर MCA स्टूडेंट ने ख़त्म की अपनी जीवन लीला

एक्जाम में मार्क्स कम आने पर इंदौर में MCA (मास्टर ऑफ कम्प्यूटर एप्लिकेशन) के छात्र ने जान दे दी। बुधवार को उसने अपने रूम में फांसी लगा ली। उसके पास से सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि ‘एक्जाम में नंबर कम रहे हैं। पता है कि मैं गलत कर रहा हूं, लेकिन हर चीज में अगर नाकामी मिले, तो जीने का क्या मतलब। आप सब अच्छे से रहिएगा।’

मामला खजराना थाना क्षेत्र के पीपल चौक के पास का है। बिहार का रहने वाला अभिषेक चार महीने पहले पढ़ाई करने इंदौर आया था। यहां वह एमसीए कर रहा था। वह यहां कमरा किराए से लेकर रहता था। सुबह रूम मेट कमरे में गया। देखा तो अंदर से दरवाजा बंद था।

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

आवाज देने के बाद भी जवाब नहीं मिला, तो उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गेट तोड़कर देखा, तो अभिषेक फंदे पर लटका था। पुलिस ने शव को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया। जांच में घटनास्थल पर सुसाइड नोट भी मिला है।

पुलिस के मुताबिक प्राथमिक जांच में पता चला है कि अभिषेक के मन में पढ़ाई को लेकर डर सता रहा था। उसे हमेशा अच्छे नंबर नहीं आने का डर रहता था। इस कारण वह तनाव में था। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

[/expander_maker]

Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »
More from Indore NewsMore posts in Indore News »