0
12 total views
रैंप पर प्रोफेशनल मॉडल्स की तरह भोपाल की उभरती मॉडल्स ने कैटवॉक की। माॅडल्स के चेहरे आत्मविश्वास से लबरेज नजर आ रहे थे। यह नजारा था मि. एंड मिस मध्यप्रदेश ग्लैम के ऑडिशन का। इसमें बड़ी संख्या में यंगस्टर्स ने पार्टिसिपेट किया।
करीब 150 पार्टिसिपेंट्स में से 20 का चयन किया गया। अब इन मॉडल्स को ग्रूमिंग दी जाएगी, ताकि ये फिनाले कॉम्पिटीशन के लिए ख्रुद को तैयार कर सकें। इन्हें फैशन इंडस्ट्री के दिग्गज मॉडल्स, कोरियोग्राफर ग्रूम करेंगे। फिनाले भोपाल में आयोजित होगा।
Spread the love
Be First to Comment