पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा
जो व्यक्ति अपने आप को फकीर कहता हो उसे क्या हजारों करोड़ का बना हुआ निवास की आवश्यकता है ।
जबकि पूरा देश कोरोना की चपेट में हो ?
ऑक्सीजन है नहीं, दवाइयां है नहीं, इंजेक्शन है नहीं, अस्पतालों में पलंग है नहीं और प्रथम सेवक को आलीशान बंगला चाहिए ।।
इस ट्वीट पर बीजेपी नेता और कांग्रेस नेता क्या कहते हैं देखिए ।