इंदौर के रेडीमेड कॉम्प्लेक्स स्थित आस्था चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में रविवार को फिजियो थेरेपी कैंप लगाया गया जिसमें 50 से अधिक बुजुर्गों का इलाज करते हुए निशुल्क दवाई वितरण किया गया |
कुसुम श्री मेडिकोज राऊ, मिडास फिजियोकैयर एवं मैडिस्ट्रा रिमैडीज प्रायवैट लिमिटैड के तत्वाधान में इस कैंप का आयोजन किया गया कैंप में जहां बुजुर्गों ने अपनी समस्याएं बताई और फिजियोथेरेपी के माध्यम से लाभ प्राप्त किया, कुसुम श्री मेडिकोज के संचालक गौरव शर्मा ने बताया यह निशुल्क कैंप का सिलसिला विगत कई दिनों से चला आ रहा है और आगे भी चलता रहेगा हम भिन्न-भिन्न जगह पर कैंप लगाकर समाज सेवा का कार्य करते हैं बुजुर्गों की सेवा करने से हमारी संस्था के सदस्यों को आत्मीय शांति की अनुभूति होती है ।
इस मौके पर मैडिस्ट्रा रेमेडीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा कैल्शियम, विटामिन की दवाइयों का वितरण किया गया कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि कंपनी आर्थो और गायनिक के मरीज़ों के लिए न्यूनतम शुल्क पर बेस्ट क्वालिटी की दवा निर्माण करती है और समाज सेवा में भी हमेशा योगदान करती है ।
फिजियोथेरपिस्ट डाक्टर मनीष कुंदवानी एवम उनकी पूरी टीम ने सभी को एक्सरसाइज के माध्यम से ट्रीटमेंट दिया।
Spread the love
Be First to Comment