इंदौर अभिभाषक संघ, द्वारा दो दिन का टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन तकक्षिला परिसर डी.ए.वी.वी. इंदौर पर आयोजित किया गया ! जिसमे 39 टीमो ने हिस्सा लिया, कोर्ट में कलम चलाने वाले हाथों ने क्रिकेट में भी अपने हाथो का जोहर दिखाये |
मैत्री मैच में एक तरफ जजों की टीम थी वही दूसरी तरफ वकीलों की टीम दोनों और से चोकों छक्को की धुआंधार बैटिंग हुई और जजों की टीम ने मैच जीता |
उकास एसोशिएट ने शंकनाथ टीम को पराजित कर फाइनल मैच मे जीत हासिल की । महिला अधिवक्ता टीम में संजू बघेल की टीम ने दीपा राजपूत की टीम को पराजित किया ।
मेन ऑफ़ दी सीरिज़ रामदास नैनावत बने |
माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश पालीवाल जी द्वारा विजेता, उप विजेता एवं अन्य खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरण किया |
इस मौके पर अध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार वर्मा, उपाध्यक्ष दिनेश हार्डिया, सचिव कपिल बिरथरे, सहसचिव अमित पाठक, कोषाध्यक्ष पुरषोत्तम सोमानी, कार्यकारणी सदस्यगण श्रीमती संगीता पाटीदार, अक्षय बाजपाई, राजकुमार सिंह कौशल,सौरभ गौड़, सचिन व्यास, अरुण मीणा उपस्थित रहे | टूर्नामेंट के आयोजन में हिरेश पांडे (बिल्लू ) और राकेश भदोरिया का सराहनीय योगदान रहा |
Spread the love
Be First to Comment