Press "Enter" to skip to content

26 फरवरी से इंदौर से IRCTC चलाएगी रामायण यात्रा ट्रेन, चित्रकूट होकर अयोध्या पहुंचेगी

26 फरवरी से इंदौर से IRCTC चलाएगी रामायण यात्रा ट्रेन, चित्रकूट होकर अयोध्या पहुंचेगी

कोरोना काल में बंद हो चुकी भारत दर्शन पर्यटन ट्रेनों को IRCTC फिर से चलाने जा रही है। अयोध्या से लेकर चित्रकूट तक भगवान श्रीराम के पथ मार्ग के दर्शनीय स्थलों व मंदिरों के भ्रमण के लिए IRCTC टूर पैकेज लेकर आई है। पांच रात और छह दिन की यात्रा के लिए स्लीपर क्लास (SL) के लिए प्रति यात्री 5670 रुपए और 3rd एसी (वातानुकूलित 3 टियर) के लिए प्रति यात्री 6930 रुपए का किराया रखा गया है। रामायण यात्रा विशेष पर्यटन ट्रेन 26 फरवरी 2021 को इंदौर से चलकर उज्जैन होते हुए 1 मार्च 2021 को चित्रकूट पहुंचेगी। यात्रियों के लिए IRCTC की ओर से निशुल्क भोजन, धर्मशाला/डोरमेट्री में ठहरने और टूरिस्ट बसों से दर्शनीय स्थलों व मंदिरों के भ्रमण की व्यवस्था रहेगी। अयोध्या से चित्रकूट का सफर यात्री टूरिस्ट बस से करेंगे।

आगे पढ़े

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *