Press "Enter" to skip to content

अपहरण के बाद बीच मैदान में गैंगरेप, जबरदस्ती बाइक पर ले गए गुंडे एक धराया दो की तलाश जारी

Indore News in Hindi. इंदौर में गैंगरेप का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रविवार को एक युवती अपनी बहन के साथ दोस्त के घर धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए गई थी। रात में कार्यक्रम खत्म होने के बाद 12.30 बजे के लगभग दोस्त दोनों बहनों को अपनी स्कूटी से सुखलिया स्थित घर छोड़ने जा रहा था। जब तीनों नंदानगर स्थित साईं मंदिर के पास से गुजर रहे थे तभी बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोक लिया।

इसके बाद अपशब्द बोलने लगे। दोस्त और दोनों बहनों ने विरोध किया तो गुंडों में से एक ने बताया कि मुझे आकाश बकरी कहते हैं और गाली गलौच करने लगा। इसके बाद दोनों गुंडों ने एक युवती को जबरदस्ती बाइक पर बैठाया और ले गए।

तीन में से एक पकड़ाया, दो फरार
घबराया युवक और युवती की बहन रात एक बजे परदेशीपुरा थाने पहुंचे और पुलिसकर्मियों को सारी जानकारी दी। पीडि़ता को फोन लगाया तो उसने बताया कि मुझे मालवा मिल क्षेत्र के मैदान में लेकर आए हैं। इसके बाद पुलिस ने पीडि़ता के मोबाइल को ट्रेस करवाया तो वहीं की लोकेशन मिली और पुलिस ने तुरंत सर्चिंग शुरू की। रात का अंधेरा और बड़ा मैदानी क्षेत्र होने की वजह से जैसे ही पुलिस पहुंची तो आरोपी भागने लगे।

एक आरोपी हेमंत उर्फ लक्की भागने के दौरान नीचे गिर गया, जिसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस को वहां पर तीन आरोपी दिखे थे। इनमें से आकाश बकरी और एक अन्य आरोपी फरार हो गया। युवती का अपहरण रविवार रात 12.30 बजे हुआ था जिसके बाद पुलिस मोबाइल लोकेशन के आधार पर सोमवार सुबह 5.45 पर युवती को ढूंढ पाई। इसमें पांच घंटे से अधिक का समय लगा।

अन्य आरोपियों की तलाश जारी
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि एमआइजी थाना क्षेत्र के क्रिश्चियन एमिनेंट स्कूल के पास युवती अपनी बहन के साथ दोस्त के यहां धार्मिक आयोजन में आई थी। दोस्त उसे वीणा नगर सुखलिया स्थित घर छोड़ने के लिए जा रहा था। तभी उसका अपहरण हुआ। एक आरोपी को पकड़ लिया है बाकी की तलाश की जा रही है।

सुनसान इलाका होने से अपराध ज्यादा
इंदौर शहर के बीच में मालवा मिल का इलाका बेहद सुनसान होने से यहां पर रात में अक्सर अपराध होते हैं। मध्य क्षेत्र में होने के बावजूद रात के समय में यहां पर से लोग निकलना पसंद नहीं करते। 11 बजे के बाद में यहां पर आवाजाही बहुत कम हो जाता है इस वजह से यहां पर नशा करने वालों का भी खतरा बना रहता है। यहां पर रात के समय में अक्सर लूटपाट की घटनाएं भी होती रहती हैं।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »