सद्भावना पाती
Indore News in Hindi। श्री गौड़ मालवीय ब्राह्मण समाज समिति की साधारण सभा एवं मिलन समारोह का आयोजन रविवार को समाजिक धर्मशाला वीर सावरकर नगर में आयोजित किया गया।
साधारण सभा के इस कार्यक्रम में ट्रस्ट की अपूर्ण धर्मशाला, भवन निर्माण के संबंध में निर्णय, समाज समिति के चुनाव पर चर्चा जैसे अनेक अहम मुद्दे शामिल रहे, इस विषय पर समाज के वरिष्ठ एवं जागरूक बंधुओं ने अपने अपने विचार रखे ।
मिलन समारोह में समिति के अध्यक्ष राधेश्याम मालवीय, सचिव प्रेमशंकर व्यास, महिला मंडल अध्यक्षा श्रीमती शोभा मालवीय एवं समाज के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
साधारण सभा में लगभग 500 लोगों ने ध्वनि मत से आगामी 3 वर्षों के लिए सर्वसम्मति से राधेश्याम मालवीय को पुनः अध्यक्ष पद पर मनोनित किया ।
कार्यक्रम का संचालन नितिन जोशी द्वारा एवं आभार पूर्व नवयुवक मंडल अध्यक्ष उमेश मालवीय, रुपेश मालवीय, पत्रकार आशीष मालवीय, संदीप तिवारी, पत्रकार प्रकाश मालवीय, मोहित मालवीय द्वारा किया गया |
कार्यक्रम के अंत में स्नेहभोज का आयोजन हुआ |