Last updated on September 3, 2020
गुरुवार को जी-मेल (GMail) इस्तेमाल करने वाले यूजर्स ई-मेल (E Mail) भेजने अटैचमेंट अपलोड न होने से परेशान रहे. इस समस्या से सिर्फ भारत (India) के यूजर्स ही नहीं, बल्कि ऑस्ट्रेलिया, जापान दुनिया के कई अन्य देश के लोग भी जूझते दिखे.
बड़ी संख्या में लोग शिकायत कर रहे थे कि गूगल की जी-मेल सेवा से न तो कोई मेल ही जा पा रही है औऱ ना ही कोई अटैचमेंट ही अपलोड हो पा रहा है. इस परेशानी के बारे में गूगल को भी जानकारी हो गई है और गूगल ने कहा है कि वह जल्द-से-जल्द इस एरर को फिक्स करने के लिए काम कर रहा है। वहीं डाउनडिटेक्टर के मुताबिक Youtube के सर्वर में भी समस्या है जिसके कारण लोगों को वीडियो अपलोड करने में परेशानी हो रही है।
Be First to Comment