Press "Enter" to skip to content

हॉकर को अखबार के पैसे मांगने पर चाकू मार दिया

इंदौर। शहर में बदमाशों के बुलंद हौसलो के चलते चाकूबाजी की घटनाए आम हो गई हैं, मामूली विवाद पर भी बदमाश चाकू मारने में नही हिचकिचा रहे है, ऐसे ही एक विवाद के चलते आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी चौराहे पर अखबार बेचने वाले एक युवक को चाकू मारकर बदमाश ने घायल कर दिया ।
जानकारी के मुताबिक जगदीश नामक युवक अखबार बेचने का काम करता है, आज सुबह जब वह मूसाखेड़ी चौराहे पर अखबार बेच रहा था, तभी वहां चीकू नामक बदमाश आया और उससे अखबार पढ़ने के लिए मांगा।
जब जगदीश ने अखबार के पैसे मांगे तो आरोपी ने गुस्सा होकर उस पर चाकू से हमला कर दिया। हमले में जगदीश गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना सुबह 7 बजे के करीब की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश ने शुरू कर दी है।
Spread the love
More from Crime NewsMore posts in Crime News »