मध्य प्रदेश के सरकारी स्कूलों में 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा. निजी स्कूलों में 30 अप्रैल तक कक्षाओं का संचालन नहीं होगा. सभी निजी और सरकारी छात्रावास बंद रहेंगे. ऑनलाइन क्लासेस जारी रहेंगी. स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार ने आदेश जारी किए आदेश कोरोना महामारी के चलते लिया गया है निर्णय.
आदेश के मुताबिक, एक से 8 तक के शासकीय एवं अनुदान प्राप्त समस्त स्कूलों में 15 अप्रैल से 13 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया गया है, वहीं इन स्कूलों के शिक्षकों के लिए 15 अप्रैल से 9 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी, इसके साथ शर्त ये जोड़ी गई है कि जब तक परीक्षाएं पूरी न हो जाएं. आदेश में कहा गया है कि हॉस्टल के बच्चों को सकुशल उनके घर भिजवाने का प्रबंध किए जाएंगे. बोर्ड परीक्षाएं संबंधित बोर्ड माध्यमिक शिक्षा मंडल, सीबीएसई, आईसीएसई आदि के निर्देशानुसार ही आयोजित की जाएंगी.
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
[/expander_maker]