गुजरात से ओमकारेश्वर होते हुए अन्य धार्मिक स्थलों पर भ्रमण करने की योजना के साथ निकले मां नर्मदा के परम भक्त स्वामी ओंकार नंद सरस्वती का इंदौर आगमन हुआ जहां उन्होंने इंद्रपुरी कॉलोनी स्थित श्रीमती आशा सोनी के परिवार में भोजन कर आशीर्वाद प्रदान किया ।
सदभावना पाती न्यूज़ से विशेष मुलाकात में स्वामी जी ने बताया की, स्वामी ओंकारानंद सरस्वती 40 वर्षों से भगवान की भक्ति में लगे हैं, गुजरात में नर्मदा किनारे बने आश्रम के बारे में स्वामी जी द्वारा बताया गया और यह भी बताया गया कि सिर्फ तीन बार मां नर्मदा का नाम लेने से पापों का नाश हो जाता है ।
ज्ञात हो कि आर डी मेमोरियल नर्सिंग कॉलेज परिसर में स्थित पंचमुखी हनुमान सरकार का मंदिर धीरे धीरे आस्था का बड़ा केंद्र बनता जा रहा है । जहां बड़े-बड़े संतों का जमावड़ा अक्सर लगा रहता है ।
संचालक रवि भदोरिया की भक्ति और प्रेम से अभिभूत होकर संत यहां रुकना पसंद करते हैं ।
इसी मंदिर पर स्वामी ओंकार नंद सरस्वती वर्तमान में रुके हुए हैं यहां से ओंकारेश्वर की यात्रा को जाएंगे ।
… [Trackback]
[…] Read More here to that Topic: sadbhawnapaati.com/i-am-fortunate-to-be-born-in-this-country-of-the-land-of-saints-swami-omkar-nand-saraswati/ […]
… [Trackback]
[…] Info on that Topic: sadbhawnapaati.com/i-am-fortunate-to-be-born-in-this-country-of-the-land-of-saints-swami-omkar-nand-saraswati/ […]