अगर आप भी है  तनाव  के शिकार तो  इन 4 तरीकों से, दूर भाग जाएगा आपका तनाव, आपको मिलेगा सुकून

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

 

अगर आप भी है  तनाव  के शिकार तो  इन 4 तरीकों से, दूर भाग जाएगा आपका तनाव, आपको मिलेगा सुकून

how to relieve stress: इस खबर में हम आपके लिए ऐसे 4 आसान तरीके बता रहे हैं, जो तनाव कम करके आपके मन की बेचैनी को कम करने और आपके मूड को बेहतर करने में मददगार साबित होंगे.

भागदौड़ भरी इस जिंदगी में आजकल तनाव जैसी परेशानी आम होती जा रही है. तनाव जब हद से ज्यादा बढ़ जाता है तो डिप्रेशन का रूप ले लेता है. एक्सपर्ट्स की मानें तो डिप्रेशन होने पर व्यक्ति सही निर्णय ले पाने की क्षमता भी खोने लगता है और कई बार गलत कदम तक उठा लेता है. इन स्थितियों से बचने के लिए मन की भड़ास को निकालना बहुत जरूरी है. क्योंकि हमने देखा है कि मानसिक तनाव या डिप्रेशन स्वास्थ्य और जीवन के लिए काफी खतरनाक हैं.

तनाव के चलते कोरोना वायरस महामारी के बीच कई लोगों ने डिप्रेशन में आकर सुसाइड तक कर लिया. इसमें टीवी सेलेब्स भी शामिल हैं. यहां हम आपको बहुत ही आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आप डिप्रेशन या मानसिक तनाव से छुटकारा पा सकते हैं.

तनाव दूर करने के आसान टिप्स (easy tips to relieve stress)

1. पन्नों पर उतारें मन की बात
जो भी आपके मन में चल रहा है, उसे पन्नों पर जरूरत उतारें. इसके लिए आप कुछ देर बैठकर अपनी डायरी लिखें. इस डायरी में अपने मन की हर अच्छी और बुरी बात लिखें. जो चीज आपको परेशान कर रही है, उसके बारे में जरूर लिखें. अपने जज्बात को बाहर निकालने से मन काफी हल्का हो जाता है.

2. संगीत का सहारा लें
म्यूजिक को तनाव दूर करने की बेस्ट थैरेपी माना गया है. आप खुद को म्यूजिक की किसी एक्टिविटी से जरूर जोड़ें. इसके लिए या तो डांस क्लास जॉइन करें. डांस आपके मूड को बेहतर करने का काम करता है. या फिर सिंगिंग, गिटार या किसी अन्य वाद्य यंत्र को सीखने के लिए क्लासेज जॉइन करें.

3. दोस्त से बातें शेयर जरूर कें
जब भी आपको कोई बात परेशान करे, आप अपने किसी विश्वासपात्र व्यक्ति से अपनी समस्या बताएं. उससे सुझाव मांगें. हो सकता है कि सामने वाले से आपको परेशानी का हल भी मिल जाए और आपका मूड भी बेहतर हो जाए. वैसे भी किसी अपने से बात कह देने से मन का बोझ उतर जाता है. इससे तनाव भी दूर होता है.

4. मेडिटेशन जरूर करें
रोज मेडिटेशन करने से तनाव दूर होता है. अगर आप सुबह जल्दी उठकर मेडिटेशन नहीं कर सकते तो शाम को या रात को जब भी फ्री महसूस करें, कुछ देर मेडिटेशन जरूर करें. मेडिटेशन करने से आपका मन स्थिर होता है. मन को शांति मिलती है.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।