इंदौर शहर के एमवायएच अस्पताल में एक नवजात के पैर चूहे कुतर गये और जिम्मेदारों को पता तक नहीं चला। बीते रविवार की रात यहां नर्सरी में नवजात के एडी और अंगूठे को चूहे कुतर गये। बीते सोमवार की सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने हंगामा किया।
इस घटना की खबर सदभावना पाती न्यूज़ ने प्रमुखता से छापी थी एवं मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने का निवेदन किया था मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने तुरंत इसको संज्ञान में लिया एवं कमिश्नर, इन्दौर संभाग तथा संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, इन्दौर से जांच कराकर 15 दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।
