Press "Enter" to skip to content

सदभावना पाती खबर का असर एम वाय एच में नवजात का पैर कुतरने  की लापरवाही पर आयोग ने लिया संज्ञान 

इंदौर शहर के एमवायएच अस्पताल में एक नवजात के पैर चूहे कुतर गये और जिम्मेदारों को पता तक नहीं चला। बीते रविवार की रात यहां नर्सरी में नवजात के एडी और अंगूठे को चूहे कुतर गये। बीते सोमवार की सुबह जब परिजनों को इसकी जानकारी मिली, तो उन्होंने हंगामा किया।
इस घटना की खबर सदभावना पाती न्यूज़ ने प्रमुखता से छापी थी एवं मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग से इस मामले में संज्ञान लेने का निवेदन किया था मामले की गंभीरता को देखते हुए आयोग ने तुरंत इसको संज्ञान में लिया एवं कमिश्नर, इन्दौर संभाग तथा संयुक्त संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं, इन्दौर से जांच कराकर 15 दिवस में तथ्यात्मक प्रतिवेदन मांगा है।
Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »