Press "Enter" to skip to content

दुखद हादसे में सड़क से गेहूं समेट रहे किसानों को आयशर ने रौंदा, बाप-बेटे सहित चार की मौत

इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर बड़ा हादसा, पुलिस ने आयशर चालक को गिरफ्तार किया, एक परिवार में सिर्फ बहू और बेटा बचे

Indore News. अहमदाबाद फोरलेन मार्ग पर धार जिले में सोमवार रात बड़ा हादसा हो गया। धार में सोमवार रात सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। भेरूचौकी गांव में उंडेली फाटा पर सड़क पर गेहूं समेट रहे किसानों और मजदूरों को तेज रफ्तार आयशर ने कुचल दिया। सरदारपुर पुलिस मौके पर पहुंची और रात में ही शवों को अस्पताल ले गई, आयशर चालक को पकड़ लिया है।

धार निवासी मुन्ना लाल लौधा (47) के परिवार की खेती रालामंडल में है। लौधा वहां से गेहूं निकालने के बाद रात में ही ट्रैक्टर से उपज लेकर मुन्नालाल राजगढ़ मंडी की ओर जा रहे थे। रास्ते में उन्होंने देखा कि ट्रॉली से गेहूं सड़क पर गिर रहे हैं। इसके बाद मुन्नालाल ने ट्रैक्टर सड़क किनारे खड़ा किया और अपने बेटे नवदीप को फोन कर बताया। नवदीप कुछ मजदूरों को लेकर पहुंचा और सभी सड़क से गेहूं समेटने लगे। इसी समय एक तेज रफ्तार आयशर ने मुन्नालाल लौधा, नवदीप चौहान (29), लवकुश (28) और अर्जुन सिंह (26) को अपनी चपेट में ले लिया।

तगारी लेने गया तो मैं बच गया

सभी के साथ संदीप पिता बजेसिंह लौधा भी गेहूं बीन रहा था। उसने पुलिस को बताया कि गेहूं ट्रॉली से बाहर गिर गए थे। कुछ दूरी पर ही एक पंचर की दुकान है। तगारी नहीं थी तो मैं वहां गेहूं भरने के लिए तगारी लेने गया था। मुन्नालाल अपने बेटे के साथ गेहूं भरने की कोशिश कर रहे थे। तभी तेज रफ्तार आयशर आई और उसने सभी को कुचल दिया। मैं भी घटनास्थल पर होता तो हादसे का शिकार हो जाता।

बस बहू और ढाई साल का बेटा बचे
मुन्नालाल लौधा नौगांव थाना अंतर्गत डाबरी में रहते थे और उनकी किराना दुकान भी है। बेटा नवदीप लौधा डीजे की गाड़ी चलाता था। अब परिवार में नवदीप की पत्नी मोनिका सहित ढाई साल का बेटा आरुष ही बचा है। सरदारपुर एसडीओपी रामसिंह मेड़ा ने बताया कि आयशर चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »