प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को स्वास्थ्य क्षेत्र में केंद्र के बजट (Health Sector Budget) प्रावधानों के प्रभावी क्रियान्वयन पर आयोजित एक वेबिनार को संबोधित करते हुए सरकार और हेल्थ सेक्टर को कोविड 19 (Covid 19) से लड़ने के लिए बधाई दी. उन्होंने कहा कि पिछले साल भारत के साथ ही दुनिया के लिए यह एक टेस्ट था. हम इस जंग में सफल हुए हैं. इसका श्रेय प्राइवेट सेक्टर को भी जाता है.
प्रधानमंत्री ने कहा, ‘आने वाले दिनों में भारत पर विश्व की निर्भरता और बढ़ेगी. भारत की मेडिकल शिक्षा, भारतीय डॉक्टर और नर्सेज की मांग जल्द बढ़ेगी. हमें इसे दिमाग में रखने की जरूरत है.’ उन्होंने कहा कि उनकी सरकार देश में स्वास्थ्य सेवा के प्रति समग्र दृष्टिकोण अपना रही है, जिसके तहत केवल उपचार ही नहीं, बल्कि स्वास्थ्य को बेहतर बनाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है.
पीएम मोदी ने कहा कि स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए आवंटित किया गया बजट अब असाधारण है और यह इस क्षेत्र के प्रति सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है. प्रधानमंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य सेवा को किफायती बनाने और इसकी सुलभता को अगले स्तर पर ले जाने की आवश्यकता है, जिसके लिए आधुनिक प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल बढ़ाया जा रहा है.

Be First to Comment