इंदौर शहर में कलेक्टर के आदेशानुसार प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू रहता है परंतु प्रत्येक रविवार की अपेक्षा आज सड़कों पर गाड़ियों की आवाजाही बहुत अधिक है लोग बारिश में घूमने के हिसाब से सड़कों पर निकल पड़े हैं वही चौराहों से पुलिस की गैर मौजूदगी देखी जा रही है । कोरोना महामारी के चलते मध्य प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार इंदौर शहर में प्रत्येक रविवार को कर्फ्यू का आदेश है | शुरू के एक दो रविवार शासन – प्रशासन ने सख्ती जरूर दिखाई परंतु अब यह सख्ती नदारद है |
जहां बड़ी दुकानें बंद है वही मोहल्लों में इक्का-दुक्का दुकानें खुल रही हैं या शटर को आधा खोलकर व्यापार संचालित हो रहा है | इस तरह पूरे मार्केट को खोल देने से और रविवार को भी कर्फ्यू का पालन ना करने से ऐसा प्रतीत हो रहा है जैसे प्रशासन ने इस और आंखें मूंद ली है वही जनता भी कर्फ्यू को मजाक के रूप में ले रही है और कोरोना के प्रति गंभीर दिखाई नहीं देती दे रही | आर्थिक परेशानियों को देखते हुए इंदौर के नेताओं और अधिकारियों मैं मार्केट खोलने के आदेश जरूर दिए हैं परंतु जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का मखोल उड़ाते हुए देखा जा सकता है | हैंड सैनिटाइजर का उपयोग या मास्क का उपयोग जैसे नियमों का पालन भी नहीं किया जा रहा है | दुकानदारों ने भी शर्तों के अनुसार व्यवस्थाएं नहीं कर रखी हैं | हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन चिंता का विषय है, प्रशासन को इस और ध्यान देना चाहिए और लॉक डाउन में दी गई छुट की शर्तो का कड़ाई से पालन करवाने की आवश्यकता है | बेवजह घुमने वालो पर रोक लगाई जाना चाहिए |
Be First to Comment