Press "Enter" to skip to content

Indore Education News : शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें , जानें यहाँ

1. यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि बीए एलएलबी दूसरे, चौथे, छठे, आठवें और अंतिम सेमेस्टर के एग्जाम ओपन बुक सिस्टम करवाया जाएगा। जबकि बीए एलएलबी पहले, तीसरे, पांचवें, सातवें और नौंवें सेमेस्टर की एग्जाम लिखित नहीं होकर इंटरनल मार्क्स के आधार पर होगी। लेकिन कॉलेज असाइनमेंट- प्रोजेक्ट के आधार पर मार्क्स देंगे। वहीं, एलएलबी में भी यही व्यवस्था लागू होगी। यानी पहले, तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के एग्जाम नहीं होंगे। इंटरनल मार्क्स के आधार पर ही रिजल्ट तैयार होगा। जबकि दूसरे, चौथे और अंतिम सेमेस्टर में ओपन बुक एग्जाम होगी। लॉ के बार कोर्स के लिए भी इसी फॉर्मूले को अपनाया जाएगा।विश्वविद्यालय के दायरे में करीब 14 लॉ कॉलेज है। यहां से एलएलबी-एलएलएम सहित अन्य कोर्स में 13 हजार विद्यार्थी है।
2. बीए फाइनल के साथ ही बीबीए और बीसीए फाइनल सेमेस्टर की भी परीक्षा शुरू हो गई हैं। छात्रों का कहना है कि किसी प्रकार से कोई समस्या नहीं आ रही है। आसानी से प्रश्न पत्र वेबसाइट से अपलोड हो रहे हैं। वहीं, बीकॉम की 17 और बीएससी अंतिम वर्ष की 19 से शुरू होगी। बीबीए-बीसीए फाइनल सेमेस्टर की एग्जाम 23 जून से होगी.
3. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का परीक्षा देने वाले विद्यार्थी परेशान हो रहे हैं रिजल्ट, माइग्रेशन और डिग्री में करेक्शन के लिए उन्हें भटकना पड़ रहा है |

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

4. कोरोना काल के चलते ऑनलाइन शिक्षा का चलन बढ़ गया है इसके चलते डीएवीवी ने 15 साल पुरानी इंटरनेट केबल को अब बदलने की तैयारी कर ली है, यहां हाई स्पीड केबल से इंटरनेट सुविधा की व्यवस्था की जा रही है।

5. यूनिवर्सिटी में संबद्धता के लिए कॉलेजों को तीन विकल्प दिए भौतिक निरीक्षण, ऑनलाइन प्रेजेंटेशन या शपथ पत्र तभी कॉलेजों को मिलेगी संबद्धता.   ज्ञात हो कि 31 जुलाई से पहले यूनिवर्सिटी को कॉलेजों की संबद्धता जारी करना होगा . वही यूनिवर्सिटी की लापरवाही सामने आ रही है की 50 से अधिक कॉलेजों से संबद्धता शुल्क के ₹11 करोड़ लेना यूनिवर्सिटी भूल गई,  इस बात को 10 साल हो गए जब लापरवाही सामने आई तो कॉलेजों को नोटिस भेजकर शुल्क जमा करने के लिए कहां जा रहा है यह शासकीय और निजी दोनों तरह के कॉलेज हैं ।

6. स्कूल संचालकों ने ऑनलाइन क्लास शुरू करें का निर्णय लिया है 15 जून से प्रारंभ होगी और 30 जून तक प्रवेश प्रक्रिया चलेगी  |

[/expander_maker]

Spread the love
More from Education NewsMore posts in Education News »