1. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की बीएड-एमएड सहित अन्य एनसीटीई कोर्स के फर्स्ट सेमेस्टर को परीक्षा को लेकर रास्ता साफ हो गया है। कमेटी ने विद्यार्थियों का रिजल्ट असाइनमेंट यानी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर देने का फैसला किया है। कमेटी की रिपोर्ट अब कुलपति डॉ. रेणु जैन के सामने रखी जाएगी। अधिकारियों के मुताबिक आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट बनाया जाएगा। यह काम अगले बीस दिनों में पूरा करेंगे। उधर विद्यार्थियों को थोड़ी राहत मिल गई है। वे अब छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकेंगे।
2. सीबीएसई द्वारा दसवीं के 10 लाख से ज्यादा छात्रों से परीक्षा फीस के नाम पर वसूली गई करोड़ों की रकम वापस होगी या नहीं इस पर सोमवार को हाईकोर्ट में सुनवाई होना थी लेकिन तकनीकी कारणों से सुनवाई टल गई अब इस संबंध में अगले सप्ताह सुनवाई होगी। हाईकोर्ट में यह जनहित याचिका सुदीप मिश्रा ने एडवोकेट अंशुल राजपुरोहित के माध्यम से दायर की है जिसमें कहा है कि हर साल की तरह 2020 और 2021 में भी सीबीएसई ने दसवीं के छात्रों से अड्डारह सौ अट्ठारह सौ रुपए परीक्षा फीस के नाम पर जमा कराए थे। देशभर में 10 लाख के लगभग छात्रों ने यह परीक्षा फीस जमा करवाई थी। बाद में परीक्षा ही निरस्त कर दी गई। परीक्षा फीस देने वाले लाखों छात्र खुद को ठगा महसूस कर रहे हैं।
3. 31 जुलाई तक यूजी फाइनल ईयर और पीजी चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जारी करना है। उसके लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने मूल्यांकन को लेकर नई रणनीति बनाई है ताकि कापियां जांचने का काम बीस दिनों के भीतर किया जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक बीए-बीकाम कोर्स में विद्यार्थियों की संख्या ज्यादा है। यही वजह है कि ज्यादा से ज्यादा शिक्षकों से मूल्यांकन कार्य करवाया जाएगा। फिलहाल 150 शिक्षकों को कापियां जांचने की जिम्मेदारी दी है।
[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]
4. राजभवन के निर्देश पर विभाग प्रवेश संबंधित नियम बनाने में लगा है। संभवत: जुलाई तक गाइडलाइन आ सकती है। आनलाइन काउंसलिंग के जरिए देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के दायरे में आने वाले 210 कॉलेजों में विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा, जिसमें होलकर साइंस कॉलेज में 1600, गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स, ओल्ड जीडीसी और न्यू जीडीसी (1400), राऊ स्थित सरकारी कॉलेज में 800, शासकीय लॉ कॉलेज 600, संस्कृति कॉलेज में 600 सहित बाकी कॉलेजों में पौने दो लाख सीटों शामिल है।अगस्त पहले सप्ताह में बीए, बीकॉम, बीएससी, एमए, एमकॉम, एमएससी, एलएलबी, एलएलएम सहित अन्य कोर्स में रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी। विभाग को पहले चरण की काउंसलिंग 15 सितंबर तक पूरी करना है।
5. एमई (फुल टाइम), एमई (पार्ट टाइम), एमटेक, एमफार्मा, और एमटेक (एक्जीक्यूटिव) कोर्स में रविवार से रजिस्ट्रेशन शुरू किए है। ये कोर्स फॉर्मेसी, फिजिक्स, डेटा साइंस, कम्प्यूटर साइंस, आइईटी, एनर्जी व एनवायरमेंट सात अलग-अलग विभागों से संचालित इन पीजी कोर्स में आवेदन बुलवाए जा रहे है, जिसमें विद्यार्थी 20 जुलाई तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। एक ग्रुप में आवेदन करने पर विद्यार्थियों को एक हजार रुपए शुल्क देना होगा। जबकि दो ग्रुप के कोर्स में आवेदन के लिए छात्र-छात्राओं को 1200 रुपए जमा करना है
[/expander_maker]