Indore Education News : इंदौर की स्कूल और कॉलेज के शिक्षा से जुड़ी कुछ खास ख़बरें, जानें यहाँ.

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
4 Min Read

1.  इस वर्ष की इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षाओं के लिए CBSE बोर्ड ने मार्किंग फार्मूला तैयार कर लिया है. रिजल्ट 10वीं, 11वीं और 12वीं के मार्क्स के आधार पर 30-30-40 के फॉर्मूले से तैयार होगा. बता दें कि बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट 31 जुलाई तक जारी किए जाने हैं. बोर्ड सभी छात्रों की मार्कशीट तैयार कर 31 जुलाई को इसे आधिकारिक ऑनलाइन पोर्टल पर अपलोड कर देगा.

2. डीएवीवी की गुरुवार से शुरू हुई बीकॉम फाइनल की परीक्षा में अंग्रेजी के पर्चे में “Riya said Ram is fool” प्रश्न पूछा। इस पर सोशल मीडिया पर एक प्रोफेसर ने आपत्ति लेते हुए कहा राम पूजनीय हैं, तो किसी प्रश्न में इसी नाम के आगे मूर्ख शब्द क्यों लिखा गया। कोई और नाम ले सकते थे.

कांग्रेस नेता विवेक खंडेलवाल व गिरीश जोशी ने इसे अपमान बताकर नालंदा परिसर में धरना दिया। यूनिवर्सिटी ने नाम बदलकर राम की जगह राज किया.

3 . देशभर के कॉलेज-विश्वविद्यालय में नौकरियों की जानकारी मिलेगी एकेडमी जाब पोर्टल पर कई बार सेट-नेट और पीएचडी क्वालिफाई उम्मीदवारों को नौकरियां मिलने में दिक्कत आती हैं इसलिए यूजीसी ने इन उम्मीदवारों को भी पोर्टल अपना प्रोफाइल अपलोड करने की सुविधा दी है ताकि संस्थान अपने हिसाब से भी योग्य उम्मीदवार का चयन कर रिक्त पदों के लिए साक्षात्कार ले सके।

4. भारतीय योग प्रमाणन बोर्ड ने भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद को कार्मिक प्रमाणन निकाय के रूप में नियुक्त किया है। आईसीसीआर आयुष मंत्रालय के साथ, अब दुनिया भर के पेशेवरों के लिए योग प्रमाणन पाठ्यक्रम शुरू करेगा। योग पाठ्यक्रम आयोजित करने के अलावा, आईसीसीआर अब भारतीय दूतावासों को योग प्रमाणन केंद्र बनाना सुनिश्चित करेगा.

5. जुलाई के अंतिम सप्ताह में हो सकती है देवी अहिल्या विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षाएं, एजेंसी ने सेंटर बनाने के लिए मांगा 10 दिनों का समय.

6 . विश्वविद्यालय की वादाखिलाफी से नाराज कर्मचारी अब आंदोलन के मूड में है, पिछले साल आंदोलन में 22 मांगों को लेकर सहमति बनी थी जिन पर अभी तक कोई अमल नहीं हुआ.

[expander_maker id=”1″ more=”आगे पढ़े ” less=”Read less”]

7.  कोरोना के कारण बजट का अभाव बताकर शासन ने झाड़ा पल्ला, सरकार से स्कॉलरशिप नहीं मिलने के कारण पढ़ाई छोड़ रहे हजारों बच्चे, इंदौर शहर से हजारों छात्र कर चुके पलायन.

8. इंदौर में शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत लगभग 13000 बच्चों को निशुल्क प्रवेश दीया जाना है. अब तक 2555 आवेदन मिले हैं जिनकी जांच जारी है

9. इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 जुलाई है।

10 .देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ने तय किया है कि b.Ed प्रथम सेमेस्टर की परीक्षाएं नहीं होगी आंतरिक मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार होगा उधर लॉ  की परीक्षाएं जुलाई-अगस्त में होंगी।

11. देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी का नया कारनामा सामने आया है, बार काउंसिल ने दि सामान्य कोर्स की मान्यता यूनिवर्सिटी में दे दिया ऑनर्स का एफीलिएशन, ईओडब्ल्यू सहित बार काउंसिल ऑफ इंडिया को हुई शिकायत.

12 . महत्वाकांक्षी योजना बनेगी 1.10 करोड़ की आइडिया लैब. एसजीएसआईटीएस प्रतिभावान विद्यार्थियों को देगा निशुल्क प्रवेश, नए विचारों को प्रयोगशाला में मिलेगा बेहतर आसमान.

[/expander_maker]

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।