Press "Enter" to skip to content

Indore News – भेरूघाट पर कार ट्रक से भिड़ी, 4 घायल, एक की मौत, खाटू श्याम से लौटते समय हुआ हादसा

Indore News। भेरूघाट पर मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात ओवरटेक करने के चक्कर में कार और ट्रक के बीच भिड़ंत हो गई। हादसे में जहां एक युवक की मौत हो गई वहीं उसके चार साथी घायल हो गए।

सिमरोल थाना प्रभारी आरएनएस भदौरिया ने बताया कि कार क्रमांक एमपी 09 सीएन 6295 में कपिल लश्करी, अरविंद ठाकुर, नीलेश तिवारी, सुनील मौर्य, हिमांशु राठौर सभी निवासी बड़वाह थे। सभी खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे थे।

भेरूघाट पर बाबा के ढाबे के पास रात करीब एक बजे ओवरटेक करने पर सामने से आ रहे अज्ञात ट्रक से कार की भिड़ंत हो गई।टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार दूसरी लेन में चली गई। घटना में कपिल गंभीर रूप से घायल हो गया।

सूचना पर सिमरोल पुलिस और एंबुलेंस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल लेकर गई। रास्ते में कपिल की मौत हो गई। अन्य युवकों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अरविंद की हालत में सुधार होने पर उसे बड़वाह ले जाया गया।

बताया जाता है कि पंचायत चुनाव में नीलेश की पत्नी व सुनील पंच निर्वाचित हुए थे। बाद में नीलेश की पत्नी उपसरपंच बन गई। इसको लेकर नीलेश दोस्तों के साथ खाटू श्याम दर्शन के लिए गया था।

पुलिस के अनुसार कपिल केबल संचालक था। सुनील पंचायत में कार्यरत है व हिमांशु कोरियर का काम करता है। ट्रक चालक के बारे में फिलहाल पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। वहीं सूत्रों के मुताबिक युवकों के नशे में होने की बात भी सामने आई है।

घाट सेक्शन पर चल रहा काम

भेरूघाट पर बस हादसे के बाद पुलिस अफसरों ने घाट का दौरा किया था और सुधार के लिए पत्र लिखा था।जिसके बाद अब जाकर घाट पर गड्ढे भरे गए हैं।रेलिंग भी लगवाई जा रही है।पुलियाओं को भी ठीक करने का काम चल रहा है।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »