Press "Enter" to skip to content

Indore News – साइकिल हब बन रहा इंदौर

शहर में रोजाना बुक रहती है 1 हजार में से 861 साइकिल

Indore AICTSL News – एआइसीटीएसएल से चलने वाली माय बाइक (साइकिल) युवा और नौकरी पेशा ज्यादा अपना रहे हैं। शहर में मई तक 500 साइकिल चल रही थी, आज 1 हजार शहर सडक़ों पर चल रही है।

2 महीने में 500 माय बाइक साइकिल यूजर बढ़ गए है। युवाओं में एक बार फिर साइकिल का लगाव बढ़ गया है। शहर में साइकिल स्टैंड के रूप में 100 हब बनाए है। भंवरकुआं क्षेत्र में सबसे ज्यादा माय बाइक का इस्तेमाल किया जा रहा है। ये युवाओं की पसंदीदा बन गई है।

शहर में 1 हजार में से 861 साइकिल रोजाना बुक रहती है। माय बाइक का इस्तेमाल इसलिए भी हो रहा है, क्योंकि लोगों में स्वास्थ्य की जागरूकता आ रही है।

कॉलेज और ऑफिस के लिए मांग
एआईसीटीएसएल माय बाइक सिटी मैनेजर अंकित ङ्क्षसह मंडलोई ने बताया, 1 हजार में 861 साइकिल यूजर के पास है। स्टूडेंट और नौकरीपेशा सबसे ज्यादा साइकिल चला रहे हैं।

नौकरी पेशा लोग लास्ट माइल कनेक्टिविटी के लिए यूज कर रहे है। लोगों को ऑफिस, कॉलेज और कोङ्क्षचग संस्थान में दूरी तक पैदल रास्ता तय करना होता है। बस अपने निर्धारित रूट पर चलती है। गली- कॉलोनी में बस का जाना संभव नहीं हो पाता।

इन जगहों से ले रहे साइकिल
राजबाड़ा, कृष्णपुरा, नगर निगम, भंडारी मिल, नंदा नगर, तीन पुलिया, रेडिमेड कॉम्प्लेक्स, आई बस सभी स्टॉप, नौलखा, पीपल्याहाना, अग्रवाल पब्लिक स्कूल, खजराना, रेडिसन चौराहा, बॉम्बे हॉस्पिटल निपानिया, खालका चौक, राजीव गांधी, कलेक्टर पलसीकर, फूटी कोठी, गौपुर चौराह, ङ्क्षरगरोड, आईटी पार्क, बड़ा गणपति, डीएवीवी, सहित अन्य स्थान।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »