Indore News – सीएम हेल्पलाइन पर बिजली शिकायतों का समय पर समाधान करने पर मिलेगा का प्रमाण पत्र, प्रतिदिन होगी समीक्षाा

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
2 Min Read
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने मालवा-निमाड़ के सभी 15 जिलों में बिजली संबंधी शिकायतें सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज होने के मामले में सघन समीक्षा के साथ ही त्वरित निराकरण की व्यवस्था की है। इसकी कंपनी स्तर, रीजन स्तर और जिला स्तर पर प्रतिदिन समीक्षा हो रही है। कंपनी ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को प्राथमिकतापूर्वक हल करने वाले जिलों को प्रमाण- पत्र प्रदान का निर्णय भी लिया है।
मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने बताया कि कंपनी स्तर पर सीएम हेल्पलाइन 181 पर दर्ज शिकायतों की रोज समीक्षा की जा रही है। इसके लिए मुख्य महाप्रबंधक संतोष टैगोर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही संयुक्त सचिव तरुण उपाध्याय को भी समन्वय अधिकारी का दायित्व सौंपा गया है। तोमर ने बताया कि सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को गंभीरता से लेकर समाधान किया जा रहा है। सभी स्तर की शिकायतों की जिले, रीजन और कंपनी स्तर पर रोज समीक्षा हो रही है। तोमर ने बताया कि कंपनी प्रबंधन ने सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों को तेजी से हल करने या फिर शिकायतों में सतत कमी आने वाले जिलों को प्रमाण पत्र प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। प्रबंध निदेशक तोमर ने बताया कि जो जिला इस संबंध में लापरवाही वाला पाया गया, वहां के अधिकारी को नोटिस भी जारी किया जाएगा। तोमर ने बताया कि केंद्रीयकृत काल सेंटर 1912 के साथ ही सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज शिकायतों के निराकरण के मामले में कंपनी बहुत संवेदनशील, सजग होकर तत्परता से कार्य कर रही हैं।
Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।