Press "Enter" to skip to content

Indore News – मोबाइल ने ली गोल्ड मेडलिस्ट की जान’ – फोन पर बात करने के दौरान चौथी मंजिल से गिरने से युवक की मौत, जांच जारी

Indore News in Hindi। शहर के भंवर कुआं थाना क्षेत्र में महेश्वर के रहने वाले योगेश गहलोत राजोमा अपार्टमेंट के रूम नंबर 36 में रहता था। वह सेना भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहा था, जिस अपार्टमेंट में वह रहता था, उसकी छत की मुंडेर छोटी थी। वह छत पर गया और किसी से मोबाइल पर बात करने लगा। बात करने के दौरान वह छत पर ही चहल-कदमी कर रहा था। इसी दौरान मुंडेर पर बैठते समय वह अनियंत्रित हो गया और चौथी मंजिल से नीचे जमीन पर गिर गया।
आसपास रहने वालों ने युवक को गिरते देखा तो उसे तत्काल निजी हॉस्पिटल ले गए, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। उसके मौत की सूचना मिलते ही पूरे अपार्टमेंट में शोक की लहर फैल गई। युवक काफी होनहार था, नौका विहार की राष्ट्रीय प्रतियोगिता में वह गोल्ड मेडल भी जीत चुका था। फिलहाल, युवक के शव को जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए रखा गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
भंवर कुआं थाना प्रभारी के मुताबिक, मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पुलिस ने युवक के मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। पुलिस यह जांच करेगी कि हादसे से ठीक पहले युवक किससे बात कर रहा था। युवक धोखे से मंजिल से गिरा या कुछ और मामला है।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »