इंदौर। शहर सीमा में शामिल 29 गांवों को नगर निगम ने भले ही शहर सीमा में शामिल कर लिया है लेकिन पानी के लिए नलों की व्यवस्था के लिए नर्मदा के कनेक्शन नहीं दिए हैं। बार-बार ठेकेदार कंपनी को काली सूची में शामिल करने का ऐलान किया गया। दूसरी कंपनी को ठेका देने की बात कही गई लेकिन उस घोषणा के तीन महीने बाद भी नर्मदा के कनेक्शन न जोड़े गए न पाइप लाइन डाली गई न ही पानी देना शुरू किया गया। कई कालोनियों विद्या पैलेस, छोटा बांगड़दा, पदमालय कालोनी, उमंग पार्क व स्मृति नगर में पानी के लिए बरसों पहले पाइप लाइन तो बिछा दी गई लेकिन पानी का कनेक्शन अशोक नगर, स्मृति नगर चौराहे तक ही करके छोड़ दिया गया। आगे पानी की लाइन कब बढ़ेगी इसका जवाब नगर निगम व ठेकेदार कंपनी एल एंड टी के पास नहीं है।
जहां तक कनेक्शन जोड़े लोग पानी बहा रहे
अशोक नगर से स्मृति नगर होकर विद्या पैलेस के गेट तक जहां लाइन जोड़ी गई वहां लोग खूब पानी बहा रहे है। इतना ज्यादा पानी बहाया जा रहा है कि सीमेंट कांक्रीट की सड़क को भी नुकसान पहुंच गया है। कई जगह सड़क मिट्टी बैठने की वजह से धंस गई है। नर्मदा के महंगे पानी को 70 किलो मीटर नीचे भेरूघाट बाइघाट बलवाड़ा घाट के नीचे से महंगी बिजली से चढ़ाकर लाया जाता है लेकिन लोग पानी की कद्र नहीं कर खूब ढोल रहे हैं। सड़कों पर ही कार, स्कूटर, मोटर सायकल धोए जा रहे हैं। लोग बिन बादल बरसात के इस पानी में निकलकर गितते पड़ते हैं। नगर निगम की घर-घर मीटर लगाने की योजना भी कहां चली गई पता नहीं।