Press "Enter" to skip to content

Indore News – बिजली कंपनी पीथमपुर के उद्योगपतियों की हर संभव मदद करेगी 

प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने की प्रतिनिधियों से चर्चा 
इन्दौर। औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पीथमपुर के उद्योगपतियों की बिजली कंपनी हर संभव मदद करेगी।
जरूरत होने पर नए पावर ट्रांसफार्मर और नई लाइनों पर कार्य होगा। मध्यप्रदेश के प्रमुख सचिव ऊर्जा संजय दुबे ने यह बात कही। दुबे गुरुवार को पीथमपुर उद्योग संघ के संचालकों एवं प्रतिनिधियों से चर्चा कर रहे थे।
दुबे ने कहा कि आगामी समय में जो भी नए उद्योग पीथमपुर मे स्थापित होने जा रहे है, उन्हें समय पर क्वालिटी पावर सप्लाय होगी।
इस अवसर पर उद्योगपति देवेंद्र जैन, राहुल नागर, संजय गोयल, पीके बंडी, धमेंद्र पंड्या, दिनेश मिश्रा, सतीश कुमार, विकास कुमार आदि ने प्रमुख सचिव से चर्चा की। उद्योगपतियों ने सप्लाय व्यवस्था पर पूरी तरह संतोष जताया।
म.प्र. पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध निदेशक अमित तोमर ने कहा कि पहले की तुलना में ट्रिपिंग कम हुई है, इसे और न्यूनतम किया जाएगा।
तोमर ने कहा कि उद्योगपतियों की स्थानीय समस्याओं का तुरंत समाधान किया जाएगा, राज्य स्तर से निराकरण के लिए भी उचित पहल की जाएगी।
उन्होंने कहा कि नए उद्योगों के लिए पावर ट्रांसफार्मर, लाइन, पोल आदि के कार्य समय पर किए जाएंगे। संचालन अधीक्षण यंत्री इन्दौर ग्रामीण डीएन शर्मा ने किया। आभार माना कार्यपालन यंत्री टीसी चतुर्वेदी ने।
Spread the love
More from UncategorizedMore posts in Uncategorized »