Press "Enter" to skip to content

पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन शुरू

 

Indore News | कोरोना काल और उसके बाद ट्रेक कन्वर्शन को लेकर बन्द की गई पातालपानी-कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन रेलवे ने फिर से शुरू कर दी है। यह ट्रेन 26 अगस्‍त, 2023 से प्रति शनिवार एवं रविवार को चलेगी। ट्रेन संख्‍या 52965 पातालपानी कालाकुंड हेरिटेज ट्रेन 11.05 बजे पातालपानी से चलकर 13.25 बजे कालाकुंड पहुंचेगी तथा ट्रेन संख्‍या 52966 कालाकुंड पातालपानी हेरिटेज ट्रेन कालाकुंड से 15.34 बजे चलकर 16.30 बजे पातालपानी पहुंचेगी।

रतलाम मंडल के अधिकारियों के अनुसार इस ट्रेन में दो एसी चेयर कार C1 व C2 एवं तीन नॉन एसी चेयर कार D1, D2 व D3 रहेंगे। इस हेरिटेज ट्रेन में आने-जाने के लिए अलग-अलग टिकट लेना होगा। इस ट्रेन के एक दिशा के लिए एसी चेयर कार का किराया रु 265/- एवं नॉन एसी चेयर कार का किराया रू 20/- प्रति टिकट प्रति व्‍यक्ति रहेगा। टिकट की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ऑनलाइन या आरक्षण केन्‍द्रों से की जा सकती है।

ज्ञात हो कि इन्दौर के समीप पातालपानी से कालाकुंड की वादियों के ट्रैक को 2018 में हेरिटेज ट्रैक घोषित करने के साथ ही प्रदेश की एकमात्र हेरिटेज ट्रेन की शुरुआत हुई थी। महू-पातालपानी-कालाकुंड तक की यह रेलवे लाइन वर्ष 1877 में अंग्रेजों द्वारा बिछाई गई थी।

Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »