Press "Enter" to skip to content

Indore Temple Accident Live Updates – मौत की बावड़ी में खोई 36 जिन्दियाँ, मातम में डूबा शहर 

Indore News in Hindi। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार सुबह इंदौर पहुंचे। यहां उन्होंने अस्पताल पहुंच कर श्री बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर हादसे के घायलों के स्वास्थ्य की जानकारी ली। मृतकों के परिजनों से मिलकर उन्हें ढांढस बंधाया तथा शोक संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने घटनास्थल पहुंच कर स्थिति का मुआयना भी किया। आज पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी इंदौर पहुंचकर पीड़ित परिवारों से मिलेंगे। इससे पहले गुरुवार को पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे थे। मुख्यमंत्री सबसे पहले एप्पल हॉस्पिटल पहुंचे। यहां उन्होंने भर्ती मरीजों से चर्चा की। उन्होंने घटना और उन्हें उपलब्ध कराए जा रहे उपचार और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी ली।
मुख्यमंत्री ने चिकित्सकों को घायलों का बेहतर से बेहतर इलाज करने का निर्देश भी दिया। इसके बाद शिवराज घटनास्थल पर पहुंचे। यहां चल रहे बचाव कार्य को देखा। बचाव कार्य में संलग्न अधिकारियों से चर्चा कर बचाव कार्य की जानकारी ली। इसके बाद सीएम श्री कच्छ पाटीदार धर्मशाला पहुंचे। यहां उन्होंने मृतकों के परिजनों से चर्चा की। उन्होंने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की। परिजनों को ढांढस बंधाया। उन्होंने कहा कि दुख की इस घड़ी में राज्य शासन पूरी तरह से उनके साथ है।

भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर निलंबित

शहर के महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने स्नेह नगर के पटेल नगर में मंदिर परिसर में स्थित बावड़ी की छत ढ़हने की घटना के बाद प्रथम दृष्टया क्षेत्र के भवन अधिकारी और बिल्डिंग इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले की जांच की जाएगी कि मंदिर में अवैध निर्माण किया गया था तो इसकी शिकायत की गई थी या नहीं। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने शहर में जितने भी प्राकृतिक जल स्रोत (कुएं, बावड़ी, नदी इत्यादि) पर हुए अतिक्रमण को हटाने के निर्देश दिए हैं।
सुसाइड पाइंट थी मंदिर की बावड़ी
मंदिर ट्रस्ट के सहसचिव लक्ष्मीकांत पटेल का कहना है कि 1980 से 85 के बीच यहां पर कई लोगों ने सुसाइड कर लिया था। जब भी कोई पंचनामा बनाया जाता था तो हमसे गवाही ली जाती थी। उस वक्त आईडीए का नाम इंप्रूवमेंट ट्रस्ट था। तब हमने वहां पर इसकी शिकायत की। इसके बाद नगर निगम ने बावड़ी को बंद करवाया था और स्लैब डलवा दी थी। पटेल ने इस हादसे में अपनी पत्नी दक्षाबेन पटेल और बहू कनक को खो दिया है।

मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

मामले में मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इंदौर पुलिस ने मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष सेवाराम गलानी और सचिव के खिलाफ यह प्रकरण दर्ज किया गया है।
दोनों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 304 के तहत यह प्रकरण दर्ज किया गया है। इंदौर पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर ने बताया कि इस मामले में न्यायिक जांच के भी आदेश हो गए हैं, अभी किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

परिजनों ने लगाए मुख्यमंत्री के विरोध में नारे

Indore Temple Accident Live Updates

बावड़ी हादसे के बाद मृतक परिजनों से मिलने आए भाजपा के वरिष्ठ नेता व मंत्री को जनता के विरोध का सामना करना पड़ा। श्री कच्छ पाटीदार समाज की धर्मशाला में इकट्ठा हुए परिजन से जब भाजपा नेता मिलने पहुंचे तो उन्हें जमकर विरोध का सामना करना पड़ा। उस दौरान नरोत्तम मिश्रा, पूर्व महापौर मालिनी गौड़, आईडी अध्यक्ष जयपाल चावड़ा और भाजपा नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे मौजूद थे।
लोगों के विरोध के बाद तुरंत उन्होंने धर्मशाला से जाना पड़ा। मगर विधायक आकाश विजयवर्गीय को लोगों ने घेर लिया और घटनाक्रम के दौरान प्रशासन और पुलिस की लापरवाही को लेकर जमकर खरी-खोटी सुनाई। श्री कच्छ पाटीदार समाज धर्मशाला में इकट्ठा हुए मृतक के परिजनों में घटना को लेकर काफी नाराजगी है|
इसे लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी की गई। परिजन बोले की घटना के आठ घंटे बाद सेना को क्यों बुलाया गया। यह फैसला तुरंत लेना चाहिए था जिससे लोगों की जान बच सकती थी। प्रशासन ने रहवासियों को भी रेस्क्यू करने से रोका था।
गौरव रणदीवे पर भी मृतकों से धक्का-मुक्की का आरोप
नगर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे पर भी हादसे के पीड़ितों के स्वजनों से धक्का-मुक्की करने के आरोप लगे हैं। मामला उस समय का है जब, पीड़ितों के स्वजन मुख्यमंत्री के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे। तभी उन्होंने लोगों को अलग किया।
इंदौर हादसे के बाद पीएम मोदी का स्वागत कार्यक्रम रद
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सेना के संयुक्त कमांडर सम्मेलन में शिरकत करने आज भोपाल आ रहे हैं। वह यहां रानी कमलापति स्टेशन पर वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री करीब सात घंटे तक भोपाल में रहेंगे। शाम को वह वापस दिल्ली रवाना हो जाएंगे। यहां पर पीएम मोदी के भव्य स्वागत की तैयारियां की गई थीं, लेकिन राम नवमी पर इंदौर में हुए बावड़ी हादसे के बाद उनका स्वागत कार्यक्रम रद कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री का कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति स्टेशन के रास्ते में स्वागत का कार्यक्रम था, जो अब नहीं होगा। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा ने इस बात की जानकारी दी। वीडी शर्मा ने कहा पहले कुशाभाऊ ठाकरे सभागार से रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के बीच में भाजपा के कार्यकर्ता और भोपाल की जनता प्रधानमंत्री का स्वागत करने वाली थी, लेकिन इंदौर में हुई दुघद घटना के चलते अब कोई भी स्वागत का कार्यक्रम नहीं होगा।
Spread the love
More from Indore NewsMore posts in Indore News »