International Coffee Day 2021: क्यों दुनिया में सर्वोत्तम मानी जाती है भारतीय कॉफी? क्या है इसका इतिहास, उद्देश्य एवं लाभ?

By
sadbhawnapaati
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार...
3 Min Read

हर वर्ष 1 अक्टूबर को अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है. इस दिवस विशेष को मनाने की मुख्य वजह उन श्रमिकों एवं कॉफी व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मानित, सराहना और प्रेरित करना है, जो दिन-रात कड़ी मेहनत-मशक्कत कर आपको कॉफी की चुस्कियों का आनंद लेने का शानदार मौका देते हैं.विश्व के अधिकांश देशों में हर वर्ष सितंबर माह की पहली तारीख को अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाया जाता है.

इस दिवस के माध्यम से कॉफी उद्योग से जुड़े उन सभी कर्मियों की मेहनत, लगन और निष्ठा को सम्मानित कर कॉफी उत्पादन के लिए प्रोत्साहित करना होता है. इससे कॉफी व्यवसाय से जुड़े लोगों की आय में भी वृद्धि होती है. कुछ रिपोर्टों के अनुसार तेल के बाद कॉफी दुनिया में दूसरी सबसे अधिक आय अर्जित करने वाली वाली वस्तु है.

कहा जाता है कि कॉफी बीन्स की सर्वप्रथम खोज इथियोपिया में एक बकरी चराने वाले काल्दी नामक युवक ने किया था. अंतर्राष्ट्रीय मार्केट के एक शोध के अनुसार तेल के बाद दुनिया में सबसे ज्यादा कारोबार कॉफी का किया जाता है. हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया में कॉफी का सबसे ज्यादा उत्पादन ब्राजील, वियतनाम, कोलंबिया, इंडोनेशिया एवं इथियोपिया में किया जाता है. जहां तक अंतर्राष्ट्रीय कॉफी दिवस की बात है तो अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने साल 2015 में मिलान (इटली) में पहला विश्व कॉफी दिवस का आयोजन किया था. इसके एक साल पूर्व यानी साल 2014 में अंतर्राष्ट्रीय संगठन ने अंतरराष्ट्रीय कॉफी संगठन ने 01 अक्टूबर को अंतरराष्ट्रीय कॉफी दिवस मनाने का फैसला किया था. यह दिन विश्व भर में कॉफी उगाने वाले किसानों के मुद्दों के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए मनाया जाता है.

भारत दुनिया की बेस्ट क्वालिटी की कॉफी का उत्पादक देश है.

भारत में विश्व भर में सबसे अच्छी क्वालिटी की कॉफी का उत्पादन होता है, क्योंकि यहां कॉफी सूर्य की रोशनी से दूर छांव में उगाई जाती है, जिससे कॉफी का टेस्ट बढ़ जाता है. यहां विश्व की कुल 4 प्रतिशत कॉफी का उत्पादन होता है. भारत दुनिया का छठवां सबसे बड़ा कॉफी उत्पादक देश है. यहां सबसे ज्यादा क़ॉफी का उत्पादन क्रमशः कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश, ओडिशा, असम और मणिपुर में होता है. भारत में उत्पादित 75 से 80 प्रतिशत कॉफी का निर्यात इटली, रूस एवं जर्मनी के लिए किया जाता है. गौरतलब है कि भारत में सबसे ज्यादा रोबस्टा एवं अरेबिका कॉफी का उत्पादन किया जाता है. भारत में लगभग दो लाख पचास हजार लोग कॉफ़ी उत्पादन के व्यवसाय से जुड़े हुए हैं:इनमें से 98 प्रतिशत छोटे उत्पादक हैं.

Share This Article
Follow:
"दैनिक सदभावना पाती" (Dainik Sadbhawna Paati) (भारत सरकार के समाचार पत्रों के पंजीयक – RNI में पंजीकृत, Reg. No. 2013/54381) "दैनिक सदभावना पाती" सिर्फ एक समाचार पत्र नहीं, बल्कि समाज की आवाज है। वर्ष 2013 से हम सत्य, निष्पक्षता और निर्भीक पत्रकारिता के सिद्धांतों पर चलते हुए प्रदेश, देश और अंतरराष्ट्रीय स्तर की महत्वपूर्ण खबरें आप तक पहुंचा रहे हैं। हम क्यों अलग हैं? बिना किसी दबाव या पूर्वाग्रह के, हम सत्य की खोज करके शासन-प्रशासन में व्याप्त गड़बड़ियों और भ्रष्टाचार को उजागर करते है, हर वर्ग की समस्याओं को सरकार और प्रशासन तक पहुंचाना, समाज में जागरूकता और सदभावना को बढ़ावा देना हमारा ध्येय है। हम "प्राणियों में सदभावना हो" के सिद्धांत पर चलते हुए, समाज में सच्चाई और जागरूकता का प्रकाश फैलाने के लिए संकल्पित हैं।